वीडियो

शाहरुख खान की पठान हुई हिट तो बदल गए विवेक अग्निहोत्री के स्वर, पहले लगाई थी क्लास, अब तारीफ में कही ये बात

मुंबई. शाहरुख खान की पठान फिल्म की सफलता से बायकॉट गैंग पर जोरदार तमाचा पड़ा है. फिल्म के बैन की पैरवी करने वाले लोग भी रिलीज के बाद मूवी की तारीफ करते नजर आए. कंगना रनौत समेत बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लेने वाले दिग्गज भी पठान की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विवेक अग्निहोत्री ने पठान फिल्म के रिलीज से पहले इसका विरोध दर्ज कराया था. अब विवेक अग्निहोत्री के भी स्वर बदल गए हैं और पठान फिल्म की तारीफ करने लगे हैं.

कारवां पॉडकास्ट में की शाहरुख खान की तारीफ

विवेक हाल ही में कारवां के पोडकास्ट में शामिल हुए थे. यहां विवेक ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म पठान को भी खूब सराहा है. विवेक अग्निहोत्री ने कारवां पोडकास्ट में कहा कि ‘पठान फिल्म शाहरुख खान के फैन्स की मेहरबानी से सफल हुई है. शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उन्होंने जिस तरह से फिल्म के रिलीज के पहले इसकी जिम्मेदारी ली वह काबिले तारीफ है. शाहरुख खान ने कहा था कि फिल्म नहीं चलती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है.’ विवेक अग्निहोत्री ने पोडकास्ट में शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है.

गाने पर किया कमेंट

हालांकि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री फिल्म के रिलीज से पहले अलग स्वर निकाल रहे थे. विवेक अग्निहोत्री ने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर छिड़े विवाद पर भी अपना मत रखा था. जिसमें विवेक ने कहा था कि बेशरम रंग जैसे गाने भारतीय संस्कृति को बिगाड़ने का काम करते हैं. फिल्म रिलीज से पहले गानों को लेकर बवाल मच गया था. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के बायकॉट के समय ये बयान दिया था.

अब विवेक के स्वर भी पूरी तरह बदल गए हैं. पठान फिल्म ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 21 दिनों में वर्ल्ड वाइड 953 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से 471 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हिंदी वर्जन से किया गया है. 250 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बजट से 88 प्रतिशत ज्यादा कमाई कर ली है. अभी भी सिनेमाघरों में पठान का क्रेज जारी है. पठान फिल्म ने बाहुबली-2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Tags: Bollywood news, Shahrukh khan, Vivek Agnihotri

Source link

Show More
Back to top button