वीडियो

विक्की कौशल ने अपनी खुशहाल जिंदगी का सीक्रेट कर दिया शेयर, कैटरीना कैफ भी सीख गई हैं ये हुनर

मुंबई: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बातों को सुने तो लगता है कि दोनों ने समझ लिया है कि एक-दूसरे को खुश कैसे रखा जा सकता है. शादीशुदा जिंदगी की सफलता की सबसे बड़ी पहचान ही यही है कि एक-दूसरे की जरूरतों को समझे. कैटरीना विदेश में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं, लेकिन उनकी शादी एक पंजाबी फैमिली में हुई. एक इंटरव्यू में विक्की ने कैटरीना की एक खास आदत के बारे में बताया है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल धूमधाम के साथ राजस्थान में शादी रचाई थी. हाल ही में ये जोड़ा अपनी शादी की पहली सालगिरह हिल स्टेशन पर सेलिब्रेट करने गया था. पिछले एक साल में कैटरीना करवा चौथ, दिवाली, लोहड़ी सब विक्की की फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं. इनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर दिखीं. विक्की अपने मम्मी-पापा के साथ कई बार पंजाबी गाने पर मस्ती करते हुए वीडियो शेयर कर चुके हैं.

विक्की का मंत्र- ‘हर समय हांजी बोलते रहो’
गुडटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब विक्की कौशल से पूछा गया कि आपकी नेटिव लैंग्वेज कैसे सीखी तो एक्टर ने बताया कि कैटरीना कैफ अब थोड़ी-थोड़ी पंजाबी बोलना सीख गई हैं. विक्की ने कहा ‘पंजाबी बोल लेती हैं थोड़ी-थोड़ी. वहीं विक्की कौशल ने सफल जिंदगी का राज बताते हुए कहा कि ‘हर समय हांजी बोलते रहो’.

कैटरीना जैसी वाइफ पाकर खुद को लकी मानते हैं विक्की
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के बारे में ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन पर बात की थी. विक्की ने कैटरीना को बुद्धिमान और सबसे दयालु बताया था. विक्की का कहना है कि ये अच्छा महसूस करवाता है. मैं सेटल फील करता हूं. इस तरह के साथी का साथ बहुत खूबसूरत एहसास देता है. मैं खुद को ऐसी लाइफ पार्टनर के साथ लकी मानता हूं’.

‘गोविंदा नाम मेरा’ होने वाली है रिलीज
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज होने वाली है. अपनी इस फिल्म का विक्की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. विक्की इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वे ‘सैम बहादुर’ में काम कर रहे हैं. लक्ष्मण उतरेकर और आनंद तिवारी के अगले प्रोजेक्ट में भी वक्की हैं.

Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal

Source link

Show More
Back to top button