वीडियो

‘सुर’ की गौरी कार्णिक हुईं गुम, लकी अली के साथ आई थीं नजर, मोमिन से की शादी और फिर…

मुंबई. ‘कभी शाम ढले तू मेरे दिल में आ जाना…’ ये गाना तो आपने खूब बार सुना होगा. यह फिल्म भी आपको याद होगी, जिसमें सिंगर लकी अली ने अपनी आवाज का जादू सब पर बिखेरा था. हम बात कर रहे हैं साल 2002 में आई म्यूजिकल फिल्म ‘सुर: दि मैलोडी ऑफ लाइफ’ की. फिल्म में लकी अली के साथ गौरी कार्णिक नजर आई थीं. क्लाइमैक्स में उन पर फिल्माया गया गाना ‘कभी शाम…’ काफी हिट हुआ था और आज भी इसे सुना जाता है.

फिल्ममेकर तनुजा चंद्रा ने इस म्यूजिकल फिल्म को बनाया था. फिल्म में सिमोन सिंह, अचिंत कौर, एहसान खान, दिव्या दत्ता, हर्ष वशिष्ठ आदि कलाकार थे. फिल्म के जरिए गौरी को काफी फेम मिली थी लेकिन इसके बाद धीरे धीरे गौरी बॉलीवुड से दूर हो गईं और अब निजी जिंदगी में व्यस्त हैं.

मॉडलिंग से की शुरुआत
गौरी कार्णिक मूल रूप से मराठी और हिंदी एक्ट्रेस हैं. गौरी का जन्म 20 दिसम्बर 1977 को हुआ था. मॉ​डलिंग से कॅरियर शुरू करने के बाद गौरी 1999 से 2001 जी टीवी के शो ‘रिश्ते’ में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘सुर’ से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्म से गौरी को फेम तो मिली लेकिन उनकी झोली में अच्छी फिल्में नहीं आईं. इसके बाद वे साल 2009 में वे कन्नड़ फिल्म ‘करनजी’ में नजर आई थीं.

Sur movie, Sur movie actress gauri karnik, where is sur movie actress, sur movie actress now, lucky ali now, how gaur karnik looks now, gauri karnik family, gauri karnik kids, gauri karnik husband, who is gauri karnik husband, bollywood 2000 actress, bollywood news hindi, bollywood old actress, actress who are away from bollywood

(pc:instagram@gauri.karnik)

” isDesktop=”true” id=”5414589″ >

सोशल प्रोफाइल है लॉक
पहली फिल्म ‘सुर’ के बाद गौरी ने ‘प्रारम्भ’, ‘स्टॉप’, ‘हम जो कह ना पाए’ जैसी कुछ फिल्में की लेकिन वे खुद को बॉलीवुड में स्थापित नहीं कर सकीं. गौरी ने साल 2010 में फिल्ममेकर, राइटर सरीम मोमिन से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने खुद के फिल्मी दुनिया से अलग कर लिया. गौरी बहुत कम फिल्मी पार्टी में दिखती हैं. अमूमन वे चकाचौंध की दुनिया से दूर रहती हैं. गौरी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने दो बच्चों के साथ फोटो लगा रखी है लेकिन अपना अकाउंट लॉक किया हुआ है. गौरी फिलहाल अपने परिवार संग बिजी हैं और लाइमलाइट से दूर हैं. उधर, गौरी के पति सरीम ने भी अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल लॉक कर रखा है.

‘नाटु नाटु’ ही नहीं एमएम किरावानी ने बॉलीवुड को भी दिए कई हिट; म्यूजिक में है कशिश, ये 5 गाने सुनकर हो जाएंगी यादें ताजा

बता दें कि ‘कभी शाम ढले…’ को महालक्ष्मी ने गाया था. इस गाने को ‘नाटु नाटु’ फेम एमएम किरवानी ने संगीतबद्ध किया था.

Tags: Entertainment Special, Lucky Ali

Source link

Show More
Back to top button