Ujjain Mahakal: बॉलीवुड सिंगर शान ने किए महाकाल के दर्शन, भस्मारती देखी, बाबा से उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सिंगर शान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर शान गुरुवार सुबह बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम नंदीहाल से इस भव्य दिव्य भस्म आरती को अपने परिवार के साथ देखा और उसके बाद गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक किया।
बाबा महाकाल के पूजन के दौरान शान बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए, जहां उन्होंने मंदिर परिसर में ही कर्पूर गौरम करुणावतारं मंत्र गाकर भी सुनाया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद शान ने मीडिया से कहा कि पहली बार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आया हूं, मन में बाबा महाकाल के दर्शन की अभिलाषा थी, जो कि इस भव्य और दिव्य भस्म आरती में पूरी हो गई। शान ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शनों से खुश हूं। भस्म आरती में भगवान के जो दर्शन हुए हैं, उससे एक अलग ही अनुकंपा और अनुभव की प्राप्ति हुई है। जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं शान ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना बाबा महाकाल से की।
बता दें, शान बुधवार को विक्रम उत्सव पर रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने अपने सुमधुर गीतों से सभी का दिल जीत लिया था।