VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ, वीडियो शेयर कर अनिल कपूर की वाइफ सुनीता को कहा थैंक्यू

मुंबई: हर बार की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने करवा चौथ का त्योहार बड़े धूम धाम से सेलिब्रेट किया. शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी करवा चौथ व्रत रखा और पूजा की. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड की कई सारे सेलिब्रिटिज वाइव्स करवा चौथ को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि शिल्पा ने जो करवाचौथ का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है वह अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर का है. जहां उनकी वाइफ सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक भव्य करवा चौथ पूजा की मेजबानी की. बी-टाउन की सबसे बड़ी और भव्य करवा चौथ की इस पूजा में एक्ट्रेस शिल्पा के साथ-साथ रवीना टंडन और वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, भावना पांडे, नीलम कोठारी, पद्मिनी कोल्हापुरे, जैसी हस्तियां शामिल हुईं.
शिल्पा शेट्टी के वीडियो में ये सभी सेलिब्रिटिज वाइव्स करवा चौथ की रस्में एक साथ करते हुए बेहद खूबसूरत लगीं. वीडियो में ‘थाल परिक्रमा’ को पूरा करते हुए सभी बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.शिल्पा शेट्टी ने वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्श्म ने लिखा, “आज उपवास और जश्न मनाने वाले सभी लोगों को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप और आपका प्यार, विश्वास, दोस्ती और हंसी से भरे बंधन के साथ आशीर्वाद दें. हर साल आश्चर्यजनक रूप से मेजबानी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सुनीता कपूर.
लुक की बात करें तो शिल्पा को लाल रंग की साड़ी में, वरुण धवन की पत्नी नताशा रानी पिंक मैचिंग सूट में नजर आईं.पूजा के लिए रवीना टंडन येलो कलर की साड़ी में वह हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही थीं. नीलम कोठारी हरे और गुलाबी रंग के मिरर-वर्क डिटेलिंग शरारा में बेहद खूबसूरत लगीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil kapoor, Raj kundra, Raveena Tandon, Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 07:06 IST