वीडियो

Video: साड़ी में लड़खड़ाती दिखीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, स्टाइलिश अंदाज पर कुछ यूं फिरा पानी

हाइलाइट्स

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साड़ी में पहुंची सुहाना खान.
सुहाना को साड़ी संभालने में हुई दिक्कत.

मुम्बई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को आपने कई बार स्टाइलिश लुक में देखा होगा. लेकिन हाल ही मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना ने कुछ डिफरेंट ट्राय करने का मन बनाया. सुहाना ने दिवाली पार्टी के लिए पहली बार साड़ी कैरी की. गोल्ड शिमर साड़ी में हालांकि सुहाना अच्छी लग रही थीं लेकिन उन्हें देखकर लग रहा था कि साड़ी पहनना उनके लिए टास्क हो गया है.

ट्रेडिशनल आउटफिट में सुहाना के कई वीडियोज और फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सामने आ रहे ​वीडियोज में साफ दिख रहा है कि साड़ी के साथ उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है और चलने में भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. वूमप्ला के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ ऐसा ही नजारा देखा सकता है, जिसमें वह साड़ी पहनने के बाद लड़खड़ाती हुई दिख रही हैं.

ताकि टिका रहे पल्लू…
सुहाना जब पार्टी में आईं तो पहली बार उन्हें साड़ी में देखना सबके लिए नया था. सभी की नजरें सुहाना और उनके लुक पर टिक गईं. सुहाना ने स्ट्रिप ब्लाउज और बन के साथ सिम्पल स्टाइल में साड़ी पहनी हुई थी. खास बात यह थी उन्होंने पल्लू के पीछे टक किया हुआ था ताकि उन्हें साड़ी संभालने में ज्यादा दिक्कत ना हो.

Shahrukh khan, suhana khan, suhana video, manish malhotra diwali party, suhana saree photo, bollywood news, शाहरुख खान, सुहाना खान, सुहाना खान साड़ी वीडियो, दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड न्यूज, सुहाना खान न्यूज हिंदी

सुहाना खान वीडियोज में यूजर्स को दीपिका पादुकोण तरह लगीं. (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)

यूजर्स को याद आईं दीपिका पादुकोण
इधर, सुहाना के इस लुक की सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफें कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि एक बारगी उन्हें लगा कि ये दीपिका पादुकोण हैं. यूजर्स के अनुसार वे इंडस्ट्री की दीपिका हैं. यूजर्स ने साड़ी में सुहाना के लुक की तारीफें कीं. सुहाना ने पैपराजी को अच्छे से पोज दिया और फिर ‘थैंक यू’ बोलकर चली गईं.

Tags: Manish Malhotra, Shahrukh khan, Suhana Khan

Source link

Show More
Back to top button