फिल्म ‘इन कार’ में विक्टिम का रोल निभा रहीं रितिका सिंह, बोलीं, ‘कैरेक्टर से बाहर निकलने में लगे 4-5 महीने’
मुंबई: रितिका सिंह (Ritika Singh) एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इन कार’ में वह पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं. उनका कहना है कि उनका किरदार बेहद चुनौतिपूर्ण था. उन्होंने आईएएनएस से कहा, ‘एक मार्शल आर्टिस्ट को खुद से दूर रखना और एक सामान्य लड़की की तरह काम करना मुश्किल था, क्योंकि एक एमएमए फाइटर के रूप में, मुझे पता है कि ऐसी स्थिति से कैसे बाहर निकलना होता है और अपने शरीर के ताकत को कैसे उपयोग करना है. मुझे वास्तव में इस पर काफी काम करना पड़ा.’
उन्होंने कहा, ‘जब कोई कठिन हालात में फंस जाता है, तब अक्सर मानव शरीर एक अलौकिक शक्ति का प्रदर्शन करता है. इसने मुझे यह पता लगाने के लिए मजबूर कर दिया कि मेरे अंदर मौजूद अलौकिक शक्ति फिल्म में एक्शन सीन करने में कैसे प्रेरणा बनी.’ किरदार एक्ट्रेस पर हावी हो गया था. उन्हें वापस बेहतर मानसिक स्थिति में आने में 4-5 महीने लगे थे.
उन्होंने कहा, ‘इस किरदार से बाहर निकलने में मुझे 4-5 महीने लगे. मैं किरदार को पीछे छोड़ने की प्रक्रिया और तरीका जानती हूं, लेकिन भावनात्मक तनाव के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाई. मैंने योग किया, मैंने मार्शल आर्ट ट्रेनिंग ली और किसी तरह समय के साथ चीजें बदलीं, लेकिन यह मुश्किल था.’
यह पूछे जाने पर कि उनके भीतर का एमएमए फाइटर एक अभिनेत्री के रूप में उनकी मदद कैसे करता है, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरे अंदर के एमएमए फाइटर ने मेरे अंदर के एक्टर की कई तरह से मदद की है. एक मार्शल आर्टिस्ट होने का सबसे खास पहलू अनुशासन है. अनुशासन ने मुझमें एक्टर को आकार दिया है. मैं हमेशा पूरी तरह से तैयार होकर सेट पर जाती हूं और मैं डायलॉग्स को उस तरह से कहने में बेहतर हूं, जिस तरह एक निर्देशक मुझसे कहलवाना चाहता है, इसलिए यह कुछ ऐसा है जो मुझे मार्शल आर्ट ने दिया है. फिल्म ‘इन कार’ 3 मार्च को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actress
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 00:29 IST