पत्नी आलिया भट्ट की 1 आदत से परेशान रणबीर कपूर, सबके सामने खोल दिए राज, बोले-‘रूम में घुसते ही…’

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’
के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ जमी है. इस बीच रणबीर ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक आदत के बारे में खुलासा किया, जो उनके बेडरूम से जुड़ा है. अभिनेता के अनुसार, वैसे तो आलिया भट्ट बहुत ही ऑर्गनाइज्ड हैं, लेकिन बेडरूम के मामले में ऐसा नहीं है. तो रणबीर ने आलिया को लेकर क्या खुलास किया है, चलिए आपको बताते हैं.
रणबीर कपूर ने Bollywood Bubble के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा- ‘आलिया के बारे में जो चीज मुझे कभी-कभी बर्दाश् करनी पड़ती है, वह है उनकी बाथरूम की आदत. वह जब भी बाथरूम से आती हैं, तौलिया बेड पर फेंक देती हैं और अपना मेकअप रिमूवर भी इधर-उधर फेंक देती हैं. मुझे ओसीडी है, इसलिए जब भी वह बाथरूम से बाहर आती हैं, मुझे हर तरफ गड़बड़ नजर आती है. ऐसे में मुझे हमेशा उनकी ये आदत बर्दाश्त करनी पड़ती है.’

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)
एक्टर ने कहा कि आलिया को इस मामले में और भी ऑर्गनाइज्ड होने की जरूरत है. वह कहते हैं- ‘वैसे तो वह हर मामले में ऑर्गनाइज्ड हैं, लेकिन उनकी बाथरूम हेबिट काफी अजीब है.’ इसके अलावा रणबीर ने बेटी राहा के बारे में भी बात की और ये भी बताया कि आखिरी बार बेटी का डायपर कब बदला था. रणबीर के अनुसार, उनके कश्मीर जाने से पहले उन्होंने राहा का डायपर बदला था.
रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने डायपर बदलना सीखा है. जवाब में वह कहते हैं- ‘हां, मैंने नर्स को ऐसा करते देखा है. ये इतना भी कठिन नहीं है. लेकिन, इसमें कुछ साइंस भी शामिल है.’ इससे पहले उन्होंने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में भी फैमिली पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब वह छोटे थे उन्हें मां नीतू कपूर ने स्मोकिंग करते रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिससे उन्हें काफी बुरा भी लगा था. रणबीर को स्मोकिंग करते देख उनकी मां काफी निराश हो गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 10:27 IST