छोटी उम्र में सिगरेट पी रहे थे रणबीर कपूर, मां नीतू ने रंगे हाथ पकड़ा, बेटे की हरकत से टूट गई थीं बुरी तरह

मुंबईः रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Mai Makkar) के जरिए खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर वह इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने अपने बचपन के दिनों से जुड़े कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए. अभिनेता ने बताया कि जब वह छोटे थे तभी से स्मोकिंग (Ranbir Kapoor Smoking) करने लगे थे. लेकिन, उन्होंने अपने घरवालों से ये बात छिपा रखी थी. लेकिन, एक बार उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने उन्हें स्मोकिंग करते रंगे हाथों पकड़ लिया था. रणबीर को यूं स्मोकिंग करते देख तब नीतू कपूर बुरी तरह टूट गई थीं.
रणबीर कपूर ने अपने ताजा इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में स्मोकिंग करते पकड़े जाने पर उनकी मां का क्या रिएक्शन था. रणबीर कहते हैं- ‘मैंने कभी उन्हें इतना टूटा हुआ महसूस नहीं किया था. जब मेरी मां को पता चला कि मैं सिगरेट पीता हूं, वह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था. यह एक बहुत ही बुरा पल था. मैंने उन्हें कभी इतना उदास नहीं देखा था.’
अभिनेता आगे कहते हैं- ‘उन्हें लगा कि मैं हेरोइन ले रहा हूं, बेशक आपको बुरा लगेगा. फिर मैंने जाकर उनसे माफी मांगी, माफी की भीख मांगी. लेकिन, मुझे लगता है माता-पिता कहीं ना कहीं हार मान लेते हैं.’ इस दौरान उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने सबसे ज्यादा झूठ अपनी मां से ही बोला है. हालांकि, वह खुद को सबसे ज्यादा करीब भी उन्हीं के पाते हैं. एक्टर इससे पहले भी कई इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते नजर आ चुके हैं.
बात करें, तू झूठी मैं मक्कार की तो फिल्म होली के दिन यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में ड्रामा, रोमांस से लेकर एक्शन तक सब है. यानी यह फुल मसाला फिल्म है, जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं और ये पहली बार है जब दोनों की जोड़ी बना है. इसके अलावा डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 12:41 IST