वीडियो
प्रियंका चोपड़ा से लेकर काजोल तक, जब इन हसीनाओं ने निगेटिव रोल निभाकर लूटा दर्शकों का दिल – priyanka chopra to kajol leading ladies of bollywood who played negitive roles on screen and aced the roles ps – News18 हिंदी
मुंबईः एक समय था जब बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज निगेटिव रोल करने से बहुत कतराती थीं. तभी तो इंडस्ट्री में कास्टिंग का एक तय फॉर्मूला होता था.उदाहरण के लिए खलनायक की भूमिका के लिए अमरीश पुरी, अमजद खान, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे पहली पसंद थे. जब किसी भी हिंदी फिल्म में खलनायक की बात होती थी, इन्हीं सितारों को याद किया जाता था. हालांकि, समय के साथ चीजें बदल गईं. अब, कई बड़े और लीडिंग एक्टर खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, फिर चाहे वे संजय दत्त हों या रणवीर सिंह. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)