माधुरी दीक्षित की एक हरकत से नाराज हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती, सालों तक खराब रहे रिश्ते, वजह जान नहीं होगा यकीन

धक-धक गर्ल के नाम से लोगों के बीच मशहूर हुईं बॉलीवुड की बेहद खास अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तब भी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी, जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं हुआ करता था. उनके दीवाने अपने घरों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लाकर लगाया करते थे. माधुरी दीक्षित ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, उन दिनों में शुरुआती दिनों में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने उनकी बहुत मदद की थी.
लेकिन कहते हैं न कि जब शोहरत इंसान को मिल जाती है तो वह अपने पुराने दिनों को भूलने लगता है. ऐसा ही कुछ माधुरी दीक्षित के साथ भी हुआ, जिसके वजह से सालों तक दोनों के बीच खटास भी रही.
जब माधुरी ने मोड लिया था मिथुन से मुंह
माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं. दोनों की साथ में कई फिल्में भी की, जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन, एक वक्त ऐसा आया जब माधुरी ने मिथुन से मुंह मोड लिया, जो एक्टर को बिलकुल पसंद नहीं आया और एक अच्छा रिश्ता सालों तक खराब हो गया.
मिथुन को इस शख्स ने दिखाई थी माधुरी की तस्वीर
माधुरी के तब सेक्रेटरी रिक्कू राकेश नाथ हुआ करते थे, जो फिल्म के निर्माताओं से कम अभिनेताओं से ज्यादा मिला करते थे. अभिनेताओं के साथ मिलकर वह उनसे जिद्द कर लेते थे कि माधुरी को फिल्म में लिया जाए. एक दिन रिक्कू ने मिथुन को माधुरी की तस्वीर दिखाई और उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने की अपील की.
मिथुन करते थे अपने हर निर्माता से माधुरी को लेने की जिद्द
तस्वीर देखने के बाद मिथुन अपने हर निर्माता से माधुरी को फिल्म में लेने की जिद्द करने लगे. क्योंकि उस दौर में मिथुन की हर फिल्म हिट हो रही थी. इसलिए कोई उन्हें मना नहीं कर पाता था. उन्होंने माधुरी को अपनी फिल्म ‘इलाका’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ सहित दर्जन भर फिल्मों की हीरोइन बना दिया. मिथुन के साथ माधुरी की कई फिल्में चल पड़ी. इसी बीच माधुरी की अनिल कपूर के साथ ‘तेजाब’ हिट हो गई और वह रातोंरात सुपरस्टार बन गईं.
‘तेजाब’ के बाद बदले माधुरी के तेवर
माधुरी अचानक से मिले इस स्टारडम के बाद बदलने लगी. उन्होंने मिथुन के साथ साइन की गई फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया और डेट्स का बहाना बनाने लगीं. लेकिन मिथुन को ये रास बिलकुल नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस से बात करनी चाही, लेकिन हर बार उनके पास एक बहाना तैयार रहता. मिथुन को समझ में आ गया कि माधुरी अब उनकी फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उन्हें अब अनिल कपूर के साथ पसंद किया जा रहा है.
सालों तक नहीं की एक-दूसरे से बात
दोनों कभी अच्छे दोस्त थे, लेकिन माधुरी का ये रवैया उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया और दोस्ती में दरार आ गई. सालों तक दोनों के बीच में मनमुटाव रहा. हालांकि कुछ सालों के बाद फिर दोनों ने अपने गिले-शिकवे मिटा दिए. आज दोनों अच्छे दोस्त हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhuri dixit, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 16:42 IST