वीडियो

दुनियाभर में थे खूबसूरती के चर्चे, खुद प्यार के लिए तरसती रहीं अभिनेत्री, शादियां भी रहीं फेल, और फिर…

मुंबईः हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों (Bollywood Actress) का अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहना बेहद आम बात है. अपनी बेजोड़ एक्टिंग से सबको अपना कायल कर लिया. लेकिन, कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ ही अपनी खूबसूरती से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया. ऐसी ही अभिनेत्री रहीं लीला नायडू (Leela Naidu), जिनका इंडस्ट्री में 50 से 60 के दशक में बोलबाला होता था. लीला नायडू 1995 में मिस इंडिया का खिताब नाम अपने नाम करके चर्चा में आ गई थीं. यही नहीं, उस दौर में वोग ने उन्हें दुनिया की सबसे 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जगह दी थी. आज इन्हीं लीला नाडयू से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं.

लीला नायडू ने ऋषिकेश मुखर्जी की ‘अनुराधा’ से अपना डेब्यू किया था. फिल्म कुछ खास कमाल तो हीं दिखा पाई, लेकिन लीला नायडू के सितारे जरूर चमक उठे. फिल्म में लीला की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इसके बाद तो जैसे उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई. हालांकि, उन्होंने अपने मन की सुनी और वही फिल्में चुनीं, जिनकी उनके दिल ने गवाही दी. अपने करियर में लीला ने हर तरफ के किरदार निभाए. उन्हें ये रास्ते हैं प्यार के, उम्मीद, आबरू, द गुरू जैसी फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए याद किया जाता है.

लीला नायडू ने इंग्लिश फिल्मों में भी किया काम
बता दें, लीला कुछ इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लीला को आखिरी बार 1964 में आई ‘बागी’ में देखा गया था. एक तरफ जहां वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में दिन दूनी रात चौगूनी तरक्की कर रही थीं, वहीं पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची थी. उनकी निजी जिंदगी कुछ खास नहीं रही. लीला जब 17 साल की थीं, उन्होंने ओबेरॉय होटल के मालिक के बेटे से शादी कर ली. लेकिन, दोनों की शादी में बवाल मचा रहा और फिर तलाक पर आकर इनका रिश्ता खत्म हो गया.

लीला नायडू की दोनों शादियां रहीं असफल
इसके बाद लीला नायडू ने मुंबई के रहने वाले एक कवि से शादी कर ली. लेकिन, लीला का यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया. उनकी ये शादी भी टूट गई. इसके बाद अभिनेत्री ने खुद को सबसे अलग कर लिया और गुमनामी की जिंदगी बिताने लगीं. उन्होंने अपने घर से निकलना भी बंद कर दिया और सबसे अलग-थलग हो गईं. इसी दौरान उन्हें आर्थरायटिस की बीमारी हो गई जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो गई. ऐसे में उन्होंने लोगों से मिलना बंद कर दिया. हां, जिसे मिलना होता वह खुद अभिनेत्री के घर चला जाता. धीरे-धीरे लीला आर्थिक तंगी की भी शिकार हो गईं. ऐसे में उन्होंने अपना घर किराए से दे दिया. 2009 में उन्हें इन्फ्लूएंजा की बीमारी हो गई और 28 जुलाई 2009 को ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment

Source link

Show More
Back to top button