कैटरीना कैफ ने विक्की से शादी के बाद पहली बार बयां किया अपने दिल का हाल, कहा – ‘साथ समय नहीं बिता पा रहीं’

एक-दूसरे पर प्यार लूटाने वाले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी खास बॉन्डिंग के लिए पहचाने जाते हैं. दोनों कभी एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने से भी नहीं कतराते हैं. खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. विक्की और कैटरीना के फैंस भी दोनों को साथ देखकर बहुत खुश हो जाते हैं.
शादी के बाद से ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने काम को लेकर काफी बिजी हैं. दोनों की बॉन्डिंग भी काफी शानदार है. कैटरीना की मानें तो शूटिंग की वजह से शादी के बाद भी ये कपल एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहा है. कैटरीना कैफ और विकी कौशल पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. विक्की और कैट बॉलीवुड के पॉपुलर और क्यूट कपल में शुमार हैं. फैंस को भी इन दोनों को साथ देखना बहुत भाता है. शादी के बाद से अब तक दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लूटाते हैं.
कैटरीना ने शेयर किया शादी के बाद का एक्सपीरियंस
शादी के बाद कैटरीना कैफ का ये पहला करवा चौथ हैं. वैसे कैटरीना हर इंडियन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करती हैं. इस बार वह पति विक्की कौशल के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं. कैटरीना ने पिंकविला से हुई बातचीत में कहा, ‘शादी के बाद सबकी लाइफ में बदलाव आता है. आप किसी के साथ अपनी लाइफ शेयर कर रहे होते हैं. सच कहूं तो ये एक खूबसूरत सफर है, बहुत बहुत शानदार. लेकिन हम दोनों ही शूट के सिलसिले में बाहर ही रहते हैं, तो मिलना बहुत ही कम होता है.’
Chhello Show First Day: स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन पहुंचे
अपनी बात रखते हुए कैटरीना कहती हैं, ‘हम पहले नहीं हैं. हर एक्टर की जिंदगी में ऐसे बदलाव आते हैं. क्योंकि हमें बहुत ट्रैवल करना पड़ता था. एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका बहुत कम मिलता है. लेकिन विक्की बहुत शानदार इंसान हैं और उनके जैसे इंसान का मेरी जिंदगी में होना बेस्ट है.’
अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात अगर कैटरीना की आने वाली फिल्मों की करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा कैटरीना मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 में भी काम करेंगी। मैरी क्रिसमस में वह विजय सेतुपति के अपोजिट नजर आएंगी तो वहीं टाइगर 3 में सलमान खान के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 23:57 IST