कैटरीना कैफ ने जब अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को डिनर पर किया इनवाइट, एक्ट्रेस ने रखी खास शर्त, फिर…

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हो गए थे. वे अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पड़ोसी हैं. अनुष्का और कैटरीना करीबी दोस्त हैं. उन्होंने साथ में ‘जब तक है जान’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में काम किया था. अनुष्का ने एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें कैटरीना कैफ ने डिनर के लिए इनवाइट किया था.
अनुष्का ने बताया कि किस शर्त पर वे विराट कोहली के साथ कैटरीना के घर डिनर के लिए गईं. उन्होंने ग्राजिया इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने लाइफ स्टाइल का जिक्र करते हुए कहा, ‘कैटरीना और विक्की ने हमें अपने घर आमंत्रित किया, लेकिन हम शाम 6 बजे ही अपना डिनर कर लेते हैं और रात 9.30 बजे सो जाते हैं. मैंने कैटरीना से कहा कि हम तुम्हारे लिए रात 7 से 7.30 के बीच डिनर करेंगे और हमें जल्दी जाना होगा.’ कैटरीना ने तब मजाक में अनुष्का से कहा था कि वे स्नैक खा लेंगे, जबकि अनुष्का और विराट डिनर कर लेंगे.
अनुष्का शर्मा ने बताया कि वे स्वभाव से अंतर्मुखी हैं और पार्टी-इवेंट से दूर रहना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि कैटरीना की तरह शाहरुख खान भी उनकी आदत से परिचित हैं, इसलिए वे उन्हें अब अपनी पार्टियों में नहीं बुलाते. अनुष्का ने 2021 में कपल की शादी के कुछ दिनों बाद शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया था, ‘खूबसूरत लोगों को बधाई. कामना करती हूं कि आप जिंदगीभर साथ रहेंगे, प्यार करेंगे और समझदारी दिखाएंगे. खुश हूं कि आपने शादी कर ली, अब आप अपने नए घर में कदम रख सकेंगे और हमें मरम्मत की आवाज आना बंद हो जाएगी.’
34 साल की अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जो नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होगी. फिल्म में वे स्टार क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल निभा रही हैं. दूसरी ओर, 39 साल की कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी. वे विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में भी काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Katrina kaif, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 23:20 IST