VIDEO: टेबल पर शैंपेन, हाथ में गिटार; करीना कपूर के साथ कुछ यूं मस्ती करते दिखे सैफ अली खान

मुंबई: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. दोनों वक्त मिलते ही वेकेशन एंजॉय करने निकल पड़ते हैं. इन दिनों भी वह यूके में अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं करीना इस वैकेशन को कितना एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में करीना ने इस इंटरनेशनल वेकेशन से कुछ झलकियां साझा की हैं
सैफ और करीना तकरीबन हर साल में गस्ताद में वेकेशन एंजॉय करने जाते हैं. करीना कपूर की तो ये फेवरेट डेस्टिनेशन है. लेकिन कोरोना के बाद लाकडाउन के चलते करीना अपनी इस फेवरेट जगह पर 3 साल से नहीं जा पा रही थीं. ऐसे में वहां पहुंचकर बेबो काफी खुश हैं. कुछ समय पहले भी करीना ने इस वेकेशन की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी. अब करीना ने एक खूबसूरत फोटोज की कोलाज वाली वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan, Taimur Ali Khan
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 20:24 IST