जब पति-पत्नि और प्रेमिका को साथ लाना चाहते थे मेकर्स, जया बच्चन ने किया साफ इनकार, यश चोपड़ा ने की मिन्नतें

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ब्यूटी क्वीन रेखा की लव स्टोरी तो जगजाहिर है. फिल्मी गलियों में एक ऐसा भी दौर था, जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ी कहा जाता था और इनकी प्रेम कहानियों के चर्चे लोगों की जुबां पर अक्सर रहा करते थे. दोनों ने साथ में कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. शूट के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. शादी के बाद खुद जया बच्चन ने एक फिल्म में रेखा और अमिताभ संग काम करने से मना कर दिया था. कहीं ना कहीं वो भी इस खबर से अनजान नहीं थीं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा की जोड़ी को 70-80 के दशक में लोग ऑफ स्क्रिन और ऑन स्क्रिन दोनों ही जगह बहुत पसंद करते थे. फिल्मों में इनकी जोड़ी फिल्म को हिट कराने का काम करती थी. दोनों के अफेयर के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हों. खुद जया भी इस बात से अनजान नहीं थी. एक बार तो पर्दे पर अमिताभ बच्चन और रेखा का एक ऐसा लव सीन देख कर जया थियेटर में ही रोने लगीं थी. उसके बाद बिग बी ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड था. यही वजह थी कि फिल्म सिलसिल में अमिताभ, जया और रेखा को साथ लाना खुद यश चोपड़ा के लिए भी कोई आसान काम नहीं था.
जब अमिताभ बच्चन ने 30 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, अजय देवगन भी हो गए थे हैरान, अब छलका दर्द
इस बात पर फिल्म के लिए राजी हुईं जया
फिल्म ‘सिलसिला’ में काम करने के लिए रेखा और अमिताभ बच्चन तो किसी तरह हामी दे दी थी. लेकिन जया बच्चन इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं. यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म का क्लाइमेक्स बताया तब कहीं जाकर वह फिल्म में काम करने को राजी हुई थीं. यश जी ने कहा था कि फिल्म के आखिर में अमिताभ रेखा को छोड़ हमेशा के लिए उनके पास आ जाते हैं. ये सीन सुनन के बाद ही जया ने इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया था.
जब टूट गई थी अमिताभ-रेखा की जोड़ी
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ के साथ ही रेखा- अमिताभ की बेहतरीन जोड़ी टूट गई थी. इस दौरान पहले से ही रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके रिश्ते में दूरियों की खबरें भी इसी दौरान आनी शुरू हुई थी. यश चोपड़ा ने इस फिल्म के इन दोनों के रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ दे दिया था. इस फिल्म में काम करने के लिए जया बच्चन भले ही पहले राजी नहीं थी. लेकिन जब यश चोपड़ा ने उन्हें एक वादा किया कि आखिर में अमिताभ उन्हें ही मिलेंगे तब कहीं जाकर वह इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुई थीं.
बता दें कि रेखा और अमिताभ की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी. दर्शकों ने इस जोड़ी को काफी पसंद किया था. अपने करिअर में अमिताभ-रेखा ने सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, राम बलराम, जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special, Jaya bachchan, Rekha
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 04:30 IST