वीडियो
Houseful Friday: एक-दो नहीं आज एक साथ 10 फिल्में होंगी रिलीज, आप कौन सी देखने जाएंगे ?

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) के अलावा परिणीति चोपड़ा की ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) कल 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इनके अलावा, ‘कांतारा’ (हिंदी) भी एक बड़ी रिलीज है, जिसने IMDB रेटिंग में ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है. ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ को न सिर्फ डायरेक्ट किया है, बल्कि इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है. फिल्म का हिंदी वर्जन कल 14 अक्टूबर को रिलीज होगा.






