वीडियो
धर्मेंद्र को मिले थे 500, दीपिका पादुकोण ने फ्री में किया था काम, 8 सितारों की पहली कमाई जान होगी हैरानी

Bollywood Top Celebs First Income: बॉलीवुड सितारे आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन कभी उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बड़ी मामूली फीस ली थी. धर्मेंद्र को 500 रुपये में पहली फिल्म में कास्ट किया गया था, जबकि दीपिका पादुकोण ने अपनी जिंदगी की सबसे यादगार फिल्म में फ्री में काम किया था. 8 बड़े सितारों की फिल्म से हुई पहली कमाई के बारे में जानते हैं.