इमरान हाशमी तो बाद में आए, सालों पहले शूट हो गया था हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन, फ्लॉप हो गई फिल्म!

मुंबईः बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में जब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने दस्तक दी, उन्होंने फिल्मों में बैक टू बैक किसिंग सीन देकर हलचल मचा दी. इमरान की इस बेबाकी का असर ये हुआ कि उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग तक मिल गया. हालांकि, इससे पहले राजा हिंदुस्तानी, बॉबी और अन्य कुछ फिल्मों के किसिंग सीन खूब चर्चा में रहे थे. लेकिन, क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन की शुरुआत कब हुई थी. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि हिंदी सिनेमा का पहला सीन कब, किस फिल्म में और किन कलाकारों पर फिल्माया गया था.
हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन देश की आजादी से पहले ही फिल्माया जा चुका था. साल था 1933 का और फिल्म थी ‘कर्मा’ (Karma), जिसकी अभिनेत्री थीं देविका रानी (Devika Rani) और हीरो थे हिमांशु राय (Himanshu Rai). जी हां, 1933 में आई कर्मा में देविका रानी ने चार मिनट लंबा किसिंग सीन देकर हर तरफ हलचल मचा दी थी. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट साइलेंट फिल्म थी. फिल्म जब रिलीज हुई तो इस फिल्म और सीन ने हर तरफ बवाल खड़ा कर दिया.
हालांकि, दर्शकों पर यह फिल्म कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई. फिल्म में 4 मिनट लंबा किसिंग सीन था, जिसे देखने के बाद हर तरफ हलचल मच गई थी. लोगों को रूपहले पर्दे पर ऐसे सीन देखने की आदत नहीं थी. हालांकि, ये बात और है कि अब फिल्मों में किसिंग सीन और बेडरूम सीन बेहद आम हो चुके हैं. जबकि, एक समय पर ऐसे सीन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था. हालांकि, जब कर्मा रिलीज हुई, तब सेंसर बोर्ड की स्थापना नहीं हुई थी.

1933 में हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था.
देश की आजादी के बाद ही सेंसर बोर्ड की स्थापना हुई थी. 60 के दशक में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना स्टारर ‘आराधना’ में भी एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए गए थे. खासकर इसका गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ में एक लवमेकिंग सीन ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी. वहीं 70 के दशक में आई बॉबी ने भी हर तरफ तलका मचा दिया था. अब ऐसा समय आ चुका है कि किस करना बॉलीवुड में अपने पैर जमाए रखने के लिए सबसे जरूरी चीज बन गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood movies, Bollywood news, Entertainment
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 03:30 IST