‘बाजीगर’ के ‘इंस्पेक्टर करण’, साइड रोल के बाद भी SRK पर पड़े थे भारी, वक्त से पहले दुनिया छोड़ गए सिद्धार्थ रे
मुंबईः 19 जुलाई 1963 के दिन जन्मे सिद्धार्थ रे (Siddharth Ray) ने 40 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनेता ने 1992 में फिल्म वंश से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन, उन्हें पहचान दिलाई 1993 में आई ‘बाजीगर’ (Baazigar), जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में थे. फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर करण का रोल प्ले किया था. फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लीड रोल में थे. फिल्म में उन्होंने काजोल के दोस्त इंस्पेक्टर करण सक्सेना का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. खासकर, ‘छिपाना भी नहीं आता’ गाने में उनके अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया.
फिल्म का गाना ‘छिपाना भी नहीं आता’ सिद्धार्थ रे पर ही फिल्माया गया था. फिल्म में उनका किरदार कुछ ऐसा था और उनकी एक्टिंग ऐसी थी कि वह शाहरुख खान पर भी भारी पड़ते दिखे. इस फिल्म के लिए उनकी खूब तारीफें भी हुई थीं. सिद्धार्थ एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह फिल्मकार वी शांताराम के पोते थे और बचपन से ही वह फिल्मों का हिस्सा थे. उन्होंने 1977 में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.
सिद्धार्थ रे ने 1977 में फिल्म छानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 1980 में ‘थोड़ी सी बेवफाई’ में नजर आए. लेकिन, बाजीगर वह फिल्म थी, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. बाजीगर के अलावा वह ‘वंश’, ‘पनाह’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बिच्छू’, ‘परवाने’, ‘युद्धपथ’, ‘तिलक’ और मिलिट्रीराज जैसी फिल्मों में भी नजर आए. आखिरी बार सिद्धार्थ 2004 में आई चरस-ए ज्वॉइंट ऑपरेशन में दिखाई दिए थे.
सिद्धार्थ ने 1999 में एक्ट्रेस शातिप्रिया से शादी कर ली और उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन, इन्होंने अपने रिलेशनशिप को निजी ही रखा था. शांतिप्रिया और सिद्धार्थ के दो बच्चे हुए, जिनका नाम शिष्या रे और शुभम रे है. जब दोनों बच्चे बेहद कम उम्र के थे, सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए. 2004 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood actors, Entertainment
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 03:30 IST