बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की मदद के लिए अरिजीत सिंह ने बढ़ाया हाथ, हॉस्पिटल का बिल हुआ 12 लाख के पार – arijit singh extends his hand to help bengali actress andrila sharma hospital bill crosses 12 lakhs – News18 हिंदी
मुंबई: Aindrila Sharma: फेमस बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) की हालत एक बार फिर से बिगड़ गई है. एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा इन दिनों कोमा में हैं. उन्हें 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. तब से उनकी हालत बहुत नाजुक है. अब उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के जाने मानें सिंगर अरिजीत सिंह ने उनकी मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है.
बीते दिनों खबर आई थी कि बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा था कि उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर हैं. फिलहाल, उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह दो बार कैंसर से को मात दे चुकी हैं. इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उनके हॉस्पिटल का बिल भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में उनकी मदद के लिए अरिजीत सामने आए हैं.
अमेरिका में भी लोगों पर चढ़ा साउथ का रंग, एसएस राजामौली की ‘RRR’ ने लूट ली महफिल, थिरकने लगा पूरा थिएटर
एंड्रिला के परिवार से बात कर रहे हैं अरिजीत सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत सिंह एक्ट्रेस के परिवार से लगातार बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि एंड्रिला के परिवार ने उनसे किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मांगी है. एक्टर ने खुद मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रिला के हॉस्पिटल का मेडिकल बिल अब तक 12 लाख से ज्यादा का हो चुका है. अरिजीत सिंह और एंड्रिला दोनों ही मुर्शिदाबाद से है. खबर मिलते ही वह एंड्रिला की मदद करने पहुंच गए. वैसे ये जानकर एंड्रिला के फैंस काफी खुश हुए हैं.
इस सीरियल से किया था डेब्यू
बात अगर एंड्रिला शर्मा के एक्टिंग करियर की करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. छोटे पर्दे पर डेब्यू उन्होंने सीरियल ‘झूमर’ से किया था. ये शो साल 2017 में टीवी पर ऑन एयर हुआ था. एंड्रिला शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 152000 फॉलोअर्स है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengali cinema, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 18:36 IST