वीडियो

सगाई के बाद ‘हैवी’ फील कर रहीं आमिर खान की बेटी ‘इरा खान’, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताई वजह

बॉलीवुड के स्टारकिड्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी शेयर करते रहते हैं. आमिर खान की बेटी इरा खान भी इंस्टाग्राम पर अपने लाखों फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में सगाई करने वाली इरा खान अब कुछ दिनों से हैवी फील कर रही हैं.

इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. इरा खान ने पोस्ट शेयर कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से पहले वह अपने इंस्टाग्राम को काफी कूल रखती थीं. लेकिन पिछले कुछ समय से हैवी फील कर रही हूं.

इंस्टाग्राम पर खुद को स्टॉक करती हैं इरा खान
इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इरा अपने फैन्स के साथ फोटो लगातार शेयर करती रहती हैं. इरा खान पिछले कुछ दिनों से हैवी फील कर रही हैं. इरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं अपने इंस्टाग्राम पर खुद को स्टॉक करती रहती हूं. मुझे अहसास हुआ है कि पहले मेरा इंस्टाग्राम काफी कूल हुआ करता था. अब यह हैवी हो गया है.

इसकी वजह भी यही है कि पिछले कुछ दिनों से मैं भी हैवी फील कर रही हूं. अगर मैं कोई फन कर भी रही हूं, तो मैं इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करती. यह एक तरह से ठीक भी है. लेकिन मैं ऐसी इंसान बनना चाहती हूं कि इंस्टाग्राम पर कूल और फन लगूं. यह इंस्टाग्राम के लिए नहीं बल्कि मेरे खुद के लिए’.

ira khan, ira khan age, ira khan husband, ira khan movies, ira khan movies, ira khan wikipedia, ira khan instagram, ira khan instagram, ira khan biography, birthday of ira khan, ira khan mother, ira khan mother,

इरा खान अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

मैंटल हेल्थ को लेकर बोलती हैं इरा खान
बता दें कि इरा खान अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बीते कुछ समय पहले इरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर भी अपने विचार साझा किए थे. इरा खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. इसको लेकर उन्होंने खुलकर सभी के साथ अपनी परेशानी भी साझा की थी. हालांकि पिछले कुछ समय से इरा काफी खुश हैं और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करती रहती हैं.

हाल ही में हुई है सगाई
बता दें कि इरा खान ने हाल ही में एंगेजमेंट की है. इरा खान को उनके ट्रेनर नुपुर शिखरे ने प्रपोज किया था. इसके बाद इरा ने भी हां कर दिया था. अब इरा एंगेज हो चुकी हैं और जल्द ही शादी भी कर सकती हैं. नुपुर और इरा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ट्रेनर नुपुर शिखरे ने इरा खान को फिल्मी स्टाइल में शादी के लिए प्रपोज किया था. इसकी जानकारी भी इरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी थी.

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Ira Khan

Source link

Show More
Back to top button