वीडियो

करण सिंह ग्रोवर हों या दीपिका कक्कड़, दूजा ब्याह रचाकर और फेमस हो गईं ये 5 सेलिब्रिटीज

मुंबई. हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की आपाधापी भरी दुनिया में इंसानों के रिश्ते कई बार उलझन भरे रहते हैं. इसकी वजह से फिल्म स्टार हों या टीवी कलाकार, रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं. मगर अच्छी बात यह है कि तमाम उलझनों के बाद भी ये कलाकार निजी जिंदगी में खुश रहने की कोशिश में जुटे रहते हैं. शादी टूट जाए, तो दोबारा साथी तलाश लेते हैं, ताकि जिंदगी चली रहे. आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्होंने पहली शादी टूटने के बाद अपनी जिंदगी को फिर से संवारा. उन्हें ऐसा साथी मिला, जिसके सहारे वे अपनी परेशानियों से आसानी से उबर पाए. से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक दूसरी शादी का चलन काफी ट्रेंड में आ चुका है जिसके बाद ऐसे भी सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें शादी के बाद सच्चा प्यार मिला. इन लोगों ने दोबारा शादी कर ली. इन्हीं पांच फेमस सेलेब्रिटी की बात की जाए तो इनमें करण सिंह ग्रोवर, दीपिका कक्कर, तनाज़ ईरानी, समीर सोनी और संजीव सेठ का नाम आता है.

करण ग्रोवर

जाने माने एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की बात करें तो इन्होंने एक नहीं, बल्कि तीन शादियां की हैं. 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की, लेकिन कोरियोग्राफर निकोल अल्वारेस से अफेयर के चलते उनका ये रिलेशन 10 महीने भी नहीं चल सका. इसके बाद उन्हे ‘दिल मिल गए’ के सेट पर अपनी को-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jenniifer Winget) से प्यार हो गया और दोनों ने 2012 में शादी कर ली. मगर किस्मत को ये रिश्ता भी मंजूर नहीं था और उनकी शादी टूट गई. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘अलोन’ की को-एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से प्यार हुआ और दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली. कपल अब अपनी मैरिड लाइफ को एंज्वाय कर रहा है.

दीपिका कक्कड़

पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से नाम कमाने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपने फैंस के बीच आज भी सिमर के नाम से मशहूर हैं. साल 2011 में रौनक सैमसन से शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो गई थी. दूरियां बढ़ते-बढ़ते इतनी ज्यादा बढ़ गई कि साल 2015 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया. इसके बाद दीपिका की शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर मुलाकात हुई. शूटिंग के बीच ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आपसी निर्णय के बाद दोनों ने साल 2018 में भोपाल में शादी कर ली. दीपिका-शोएब की इस प्यारी जोड़ी को फैंस द्वारा खूब प्यार मिलता है.

तनाज ईरानी

कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी तनाज़ ईरानी (Tanaaz Irani) की बेहद कम उम्र में फरीद करीम से शादी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने महज 20 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी ज़ियाना को जन्म दिया. मां बनने के कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए, जिसके बाद ‘फेम गुरुकुल’ की शूटिंग के दौरान बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani) से तनाज की मुलाकात हुई. उम्र में तनाज़ से सात साल छोटे बख्तियार के परिवार वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे, मगर परिवार को मनाने के बाद दोनों ने साल 2007 में शादी कर ली.

समीर सोनी

टीवी एक्टर समीर सोनी (Sameer Soni) एक्टिंग से पहले पॉपुलर मॉडल रह चुके हैं. मॉडलिंग के दौरान ही उन्होंने राजलक्ष्मी रॉय (Rajlaxmi Roy) को अपना दिल दे दिया था. दोनों ने 1996 में शादी कर ली मगर 6 महीने बाद ही यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद वे लंबे समय तक सिंगल रहे. 2011 में समीर ने एक्ट्रेस नीलम कोठारी से शादी कर ली, जिसके 2 साल बाद दोनों ने एक बच्ची को गोद ले लिया जिसका नाम आहाना है.

संजीव सेठ

पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में विषम्भरनाथ माहेश्वरी के किरदार से फेमस हुए संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की शादी रेशम टिपणिस (Resham Tipnis) से हुई थी. 1993 में शादी करने के 11 साल तक दोनों साथ रहे. इसके बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर संजीव की मुलाकात को-स्टार लता सभरवाल (Lata Sabharwal) से हुई. शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और साल 2010 में संजीव और लता ने शादी कर ली. दिलचस्प बात यह रही की शादी के बाद भी संजीव और रेशम के रिश्तों में किसी तरह की खटास नहीं आई.

Tags: Bipasha basu, Bollywood news, Karan Singh Grover, Second marriage

Source link

Show More
Back to top button