
Body of 9th class student hanging from noose: अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर घर में फांसी लगा ली। छात्रा 9वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में हिंदी विषय में फेल हो गई थी। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका भी दिया था।
Body of 9th class student hanging from noose: इसी बीच शनिवार दोपहर उसने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे मिशन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले नेपाल भी गई थी।
कमरे में फांसी लगा ली
जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय में पदस्थ क्लर्क मन कुमार राम की 14 वर्षीय बेटी मानसी 9वीं कक्षा की छात्रा थी। उसे 9वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में हिंदी के पेपर में सप्लीमेंट्री आई थी। पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने उसे एक और मौका देने की बात कही थी। रिजल्ट आने के बाद से ही वह परेशान थी।
Body of 9th class student hanging from noose: शनिवार को मानसी गांधीनगर थाने में अपने घर में थी। पिता मन कुमार राम भी घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। दोपहर करीब दो बजे मानसी का बड़ा भाई घर पहुंचा।
Body of 9th class student hanging from noose: उसने खाना देने के लिए मानसी को आवाज लगाई। जब मानसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसका भाई उसके कमरे में गया। मानसी फंदे से लटकी मिली। उसने चिल्लाकर पिता को बुलाया।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
Body of 9th class student hanging from noose: मानसी को तत्काल फंदे से नीचे उतारा गया और उसके पिता व परिजन उसे मिशन अस्पताल ले गए। मिशन अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद मानसी को मृत घोषित कर दिया।
रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मानसी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर किसी तरह का दबाव या अन्य कोई आरोप नहीं लगाया है।
खेलकूद में बहुत अच्छी थी मानसी-शिक्षक
Body of 9th class student hanging from noose: घटना की सूचना मिलने पर कार्मेल स्कूल के शिक्षक भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि मानसी शांत स्वभाव की थी। उसके फांसी लगाने का मुख्य कारण सप्लीमेंट्री मिलना नहीं है। उसके पास परीक्षा पास करने का मौका था।
Body of 9th class student hanging from noose: खेल शिक्षक डेविड एक्का ने बताया कि छात्रा खेलकूद में भी काफी अच्छी थी। कुछ दिन पहले वह नेशनल खेलने नेपाल गई थी। बता दें कि एक साल पहले भी कार्मेल स्कूल की छठी क्लास की छात्रा ने शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS