जगदलपुर में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सम्मेलन में छात्रों से मारपीट का विरोध कर रहे थे। भाजयुमो ने आरोप लगाया कि तखतपुर में आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती घुसकर मारपीट की। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
गोलबाजार चौक पर एकत्र हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम के पुतले में आग लगा दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्रीश मिश्रा ने कहा कि तखतपुर की हिंसक घटना के विरोध में जिले के सभी मंडलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया जा रहा है। कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गुंडों और माफिया की है। उन्हीं के इशारों पर यह सरकार काम कर रही है। छात्रों से मारपीट अत्यंत निंदनीय है।
भाजयुमो नेताओं ने कहा कि, कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का था और सरस्वती शिशु मंदिर में हो रहा था। स्थानीय विधायक को यह बात नागवार गुजरी कि उन्हें मुख्य अतिथि क्यों नहीं बनाया गया। इसी गुस्से का प्रदर्शन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर कार्यक्रम में किया। जहां वह किसी जांच अधिकारी की तरह रजिस्टर मंगा कर जांच करने लगी। यह पूछने लगी कि कार्यक्रम की अनुमति ली गई है कि नहीं। कार्यक्रम में कौन-कौन और क्यों शामिल हुआ है।