कोतमा विधानसभा से BJP प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने भरा नामांकन: जीत का किया दावा, रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता
मध्यप्रदेश में नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में जिले के बड़े नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। दिलीप जायसवाल ने जीत का दावा किया है।
दरअसल कोतमा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय कोतमा से विशाल रैली के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा पहुंचकर अपना नामांकन भरा। रैली की शुरुआत भाजपा कार्यालय कोतमा से लगभग 11:00 बजे से शुरुआत हुई जो कि नगर भ्रमण करते हुए जनार्दन का आशीर्वाद लिया गया।
समझिये इस सीट का गणित
दरअसल, कोतमा विधानसभा शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट है जहां से टिकट के लिए भाजपा में कई दावेदार थे। लेकिन, दिलीप जायसवाल ने बाजी मार ली। दिलीप जायसवाल ने 2008 में भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के मनोज कुमार अग्रवाल को हराकर जीत दर्ज कर विधायक बने थे।
हालांकि वर्ष 2013 के चुनाव में पार्टी ने दिलीप जायसवाल की जगह राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाया था और इस चुनाव में भाजपा ने यह सीट गंवा दी थी।
दिलीप के पक्ष में क्या रहा?
सूत्रों के मुताबिक, दिलीप जायसवाल के पक्ष में बड़ी बात यह रही कि बीते चुनाव में हार के बावजूद वह अपने क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहे, जनता के मुद्दे उठाते रहे जिससे क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर उन पर दांव खेलने का निर्णय लिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS