छत्तीसगढ़स्लाइडर

नारायणपुर पहुंचे नड्डा: नक्सली हमले में मारे गए BJP नेता के परिवार से मिले, कहा-कार्यकर्ताओं को बना रहे निशाना

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नारायणपुर में पार्टी नेता के परिवार से मुलाकात की।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नारायणपुर में पार्टी नेता के परिवार से मुलाकात की।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नारायणपुर पहुंचकर दिवंगत भाजपा नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सागर साहू के परिवार से भी मुलाकात की और सांत्वना देते हुए कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ है। नड्डा ने कहा कि सागर साहू हमारे वरिष्ठ सहयोगी और जिला उपाध्यक्ष थे। नक्सलियों ने उन्हें बेरहमी से मार दिया। इससे हम सभी दुखी हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हमने एक महीने में तीन साथियों को खो दिया है। 

यह भी पढ़ें…’बघेल को आराम दो, भाजपा को काम दो’: बस्तर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, नड्डा बोले- कांग्रेस का नाम ही छलावा

पुलिस को सूचित किया, पर कार्रवाई नहीं की

भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, साथी के बिछड़ने के कारण हम सभी गमगीन हैं। मुझे कल रात ही पता चला। जब जगदलपुर आ रहा था, तब उत्साह में था, पर इस घटना ने द्रवित कर दिया। तभी तय कर लिया था कि अपने साथी को अंतिम विदाई देने जरूर जाऊंगा। नड्डा ने कहा कि, मुझे बताया गया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सागर साहू के परिवार की हम देखभाल करेंगे, लेकिन नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले बढ़े

उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के इस शासन में नक्सली हमले बढ़ गए हैं। कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। नड्डा ने कहा कि, सागर साहू इस देश के विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी लड़ाई अधूरी नहीं रहेगी। उसमें सफलता मिले, इस बात की हम प्रयास करते रहेंगे। वैचारिक लड़ाई हम लड़ेंगे। मुझे पूरा विश्वास है प्रजातांत्रिक तरीके से इस वैवचारिक लड़ाई में हम विजय भी होंगे। ऐसी कायरना हरकत करने वाली विचारधारा को हम परास्त करेंगे। 

यह भी पढ़ें…Chhatisgarh: टीवी देख रहे BJP नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर किया हमला

एक दिन पहले नक्सलियों ने घर में घुसकर मारी थी गोली

दरअसल, नारायणपुर के छोटे डोंगर में थाने से करीब 100 मीटर दूर ही भाजपा नेता सागर साहू का घर में घुसकर गोली मार दी गई थी। सागर साहू घर में टीवी देख रहे थे। उनके सिर में गोली मारने के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो लोग सागर साहू के घर में घुसे और उन पर फायरिंग कर दी। उनको धमकी मिलने की कोई सूचना नहीं मिली थी। 

Source link

Show More
Back to top button