
BJP MP Devendra Pratap Singh takes over Chhattisgarh Raipur SSP office: राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायपुर एसएसपी कार्यालय के लिए आवंटित बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले पर ताला लगा दिया है और 5 जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी है। इतना ही नहीं, बंगले का नाम भी बस्तर बाड़ा से बदलकर रायगढ़ बाड़ा कर दिया है।
दरअसल, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से रायपुर सिविल लाइन के बंगला क्रमांक बी-5/12 (जिसे पहले बस्तर बाड़ा कहा जाता था) की मांग की थी। इसके लिए सीएम हाउस से 24 अगस्त 2024 को नोटशीट भी भेजी गई थी। हालांकि, गृह विभाग ने बंगला देने की बजाय इसे एसएसपी कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया।
पिछली सरकार में मरकाम के पास था बस्तर बाड़ा यह बंगला पहले भूपेश सरकार में कांग्रेस अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम को दिया गया था। तब इस बंगले का नाम बस्तर बाड़ा था, लेकिन उन्होंने 2024 में बंगला खाली कर दिया। फिर 30 जनवरी 2025 को गृह विभाग ने इसे एसएसपी कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया। पीडब्ल्यूडी ने इसकी मरम्मत भी कराई। रंग-रोगन भी हुआ लेकिन काम खत्म होते ही सांसद ने बंगले पर कब्जा कर लिया।
जब एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने इस बारे में बात की तो सांसद ने साफ कहा कि, सीएम हाउस से मेरे लिए सिफारिश आई है, मैं खाली नहीं करूंगा। इस बंगले को एसएसपी ऑफिस में शिफ्ट करने के लिए पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन पिछले दो साल से मेहनत कर रहा है। इस दौरान 6 बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन सांसद नहीं माने।
यही सांसद की नाराजगी की वजह बनी
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस बी-5 बंगले के लिए मुख्यमंत्री से मांग की थी। जिसके बाद सदन से उनके ओएसडी ने 27 अगस्त 2024 को नोटशीट भी चलाई। लेकिन गृह विभाग ने बंगला एसएसपी ऑफिस को आवंटित कर दिया। यही सांसद की नाराजगी की वजह बनी।
डिप्टी सीएम साव ने कहा- यह गृह विभाग का मामला
इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, आवास आवंटन का काम गृह विभाग का है। लेकिन इस मामले में क्या स्थिति है, इसका संज्ञान लेने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS