
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पति को नंगा कर पीटा। पिटाई के बाद सभी युवकों ने एक-एक कर युवक के चेहरे पर पेशाब किया और फिर उसे नंगा ही बरपाली ओवर ब्रिज के पास फेंक दिया।
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: पीड़ित मेहताब (29) के मुताबिक आरोपियों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शनिवार रात जब वह अपने घर लौट रहा था तो गांव के 5 युवकों ने उसके साथ मारपीट की।
कपड़े उतारकर मारपीट की
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: पीड़ित ने बताया कि गांव के गोलू, ईश्वर, दिलेश्वर और दो अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोककर उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके कपड़े उतारकर लात-घूंसों, डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा।
उसके चेहरे पर पेशाब किया
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: इस दौरान वह हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। मारपीट के बाद 4 युवकों ने बारी-बारी से उसके चेहरे पर पेशाब किया और फिर उसे नंगा करके बरपाली ओवर ब्रिज के पास फेंक दिया।
राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: राहगीर ट्रक चालकों की मदद से मेहताब को कपड़े मिले और 112 की मदद से उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि पीड़ित मेहताब भाटापारा का रहने वाला है और पिछले 7 सालों से बरपाली स्थित अपने ससुराल में रह रहा है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है।
पत्नी ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के मुताबिक घायल युवक की पत्नी ईश्वरी ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों ने 7 साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति अक्सर उस पर शक करता था।
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: इस घटना से एक दिन पहले उसने उसकी पिटाई की थी, तब गांव के कुछ युवक बीच बचाव करने आए थे। पुलिस ने भी कहा कि मारपीट के बाद लूटपाट और पेशाब करने की बात गलत है।
Korba Beat Husband When Protested Against Molestation Wife: ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS