MP में BJP नेता ने सीने पर मारी लात, VIDEO: मंदिर के बाहर सो रहा था युवक, दहशतगर्द गुंडे ने लात-घूंसे और जड़े थप्पड़
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: जबलपुर में बीजेपी नेता ने एक युवक को बुरी तरह पीटा. उसकी छाती पर लात मारी. उसे जमीन पर बैठाया और लात-घूंसों से पीटा। थप्पड़ भी मारा. बीजेपी नेता के साथ मौजूद उनके दोस्त ने युवक का हाथ पकड़ रखा था और वह उसे पीटता रहा.
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: घटना जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा गौर में शुक्रवार रात की है. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया. पीड़ित युवक एक मंदिर के बाहर फुटपाथ पर सो रहा था. चोर समझकर भाजपा नेता और उनके साथी युवक पर टूट पड़े।
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: आरोपी अजय दुबे बीजेपी के बरेला मंडल का अध्यक्ष है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस ने बीजेपी नेता के सहयोगी अगम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो आरोपियों ने ही वायरल किया था.
युवक जवाब नहीं दे सका, इसलिए पिटाई की
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: पीड़ित का नाम संतोष यादव है, जो बरैला का रहने वाला है. वह पेशे से ड्राइवर है. शुक्रवार की रात वह शालीबाड़ा के पास हनुमान मंदिर के बाहर सोया था. भाजपा नेता अजय दुबे और उनके सहयोगी अगम पटेल ने उन्हें उठाया और पूछताछ करने लगे।
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: उसने पूछा- कहां से हो? शराब पीकर मंदिर में कैसे सो गये? जिस पर संतोष सिर्फ इतना ही जवाब दे सका कि वह जबलपुर का ही रहने वाला है। जब वह ठीक से जवाब नहीं दे सका तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।
आरोपी अजय दुबे भी मंदिर का पुजारी है
पुलिस की गिरफ्त में आए बीजेपी नेता अजय दुबे के सहयोगी अगम ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले मंदिर में चोरी हुई थी. इससे संदेह हुआ कि कहीं युवक ही चोर तो नहीं। जब उससे पूछताछ की गई तो वह कुछ नहीं बता सका। अजय दुबे ने उसकी पिटाई कर दी. अजय बीजेपी नेता होने के साथ-साथ इस मंदिर के पुजारी भी हैं.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: घटना को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी भाजपा नेता अजय दुबे को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
BJP Madhya Pradesh Leader Assault Video Jabalpur News: कांग्रेस शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि वे न सिर्फ कानून हाथ में ले रहे हैं बल्कि खुलेआम लोगों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़िता डरी हुई है. वह मोबाइल बंद कर गांव से चला गया है।
सीएसपी ने कहा- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे
सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि कांग्रेस नेता की ओर से शिकायती पत्र के साथ ज्ञापन दिया गया है। इसमें अजय दुबे नाम के शख्स का जिक्र है. कांग्रेस ने कुछ वीडियो फुटेज भी दिए हैं. फुटेज के आधार पर अगम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अजय दुबे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS