
BJP leader raped woman in Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में बीजेपी नेता ने एक महिला से दुष्कर्म किया. आरोप है कि बीजेपी नेता ने (BJP leader raped woman) महिला से महतारी वंदन योजना की रकम के नाम पर पैसे लिए थे. FIR दर्ज होने के बाद आरोपी बीजेपी नेता फरार हो गया है. मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है.
BJP leader raped woman in Manendragarh: जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ निवासी महिला और बीजेपी नेता दिनेश यादव की पहले से जान-पहचान है. आरोपी खुद को बीजेपी के नागपुर मंडल का मंत्री बताता था. बुधवार शाम करीब पांच बजे दिनेश महिला के घर पहुंचा.
योजना की राशि चेक कराने का झांसा देकर ले गया
BJP leader raped woman in Manendragarh: महिला ने उससे कहा कि महतारी वंदन का पैसा अभी तक नहीं आया है. इस पर दिनेश यादव ने महिला को शंकरपुर कंप्यूटर दुकान पर जाकर जांच कराने को कहा. शाम करीब साढ़े पांच बजे दिनेश महिला को बाइक से कंप्यूटर की दुकान पर ले गया. वहां जांच करने पर पता चला कि खाते में पैसे पहले ही जमा हो चुके थे.
महिला को घर छोड़कर भाग गया
BJP leader raped woman in Manendragarh: इस पर वह देर शाम महिला को लेकर घर लौटने लगा। आरोप है कि रास्ते में दिनेश उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास एक खेत में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह घर जा रही थी, लेकिन आरोपियों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. फिर वह अपना घर छोड़कर भाग गया.
BJP leader raped woman in Manendragarh: महिला ने इसकी जानकारी घर पर अपने परिजनों को दी। उसने बताया कि उसका पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है. गुरुवार को जब पति घर लौटा तो महिला उसके साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। जांच अधिकारी एएसआई मनीष तिवारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा- उसे निष्कासित कर दिया गया है
BJP leader raped woman in Manendragarh: भाजपा मंडल नागपुर अध्यक्ष धनेश यादव ने कहा कि दिनेश यादव पहले से ही निष्क्रिय थे. इसी वजह से उन्हें पहले ही बीजेपी से निष्कासित किया जा चुका है. हालांकि घटना से पहले आरोपी खुद को बीजेपी का मंडल मंत्री बता रहा था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS