कौन बनेगा हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ? Narendra Modi या Rahul Gandhi के सिर ताज, नीतीश-नायडू के हाथ सियासत की चाबी, जानिए 292 और 234 सीटों नंबर गेम ?

BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हैं। अब सवाल सरकार बनाने का है। भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उसके एनडीए ने 292 सीटें जीती हैं। यानी बहुमत से 20 ज्यादा।
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: दूसरी तरफ 234 सीटों वाला भारत गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एनडीए का पलड़ा भारी है। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बस कुछ ही दिन दूर हैं। लेकिन कैसे? आइए 7 परिदृश्यों के जरिए समझते हैं…
सबसे पहले दोनों गठबंधनों के आंकड़े जान लेते हैं
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: लोकसभा में 543 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सीटों की जरूरत होती है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं।
अगर चंद्रबाबू की टीडीपी एनडीए छोड़ देती है तो क्या होगा?
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: एनडीए के पास 292 सीटें हैं, जिसमें से टीडीपी के हिस्से में 16 सीटें हैं। अगर टीडीपी भारत गठबंधन के साथ जाती है तो एनडीए के पास 276 सीटें रह जाएंगी। यानी बहुमत से 4 सीटें ज़्यादा। इस स्थिति में एनडीए की सरकार बनेगी।
292-16 = 276 (एनडीए बहुमत से 4 ज़्यादा)
दूसरा परिदृश्य: अगर नीतीश की जेडीयू एनडीए छोड़ दे तो क्या होगा ?
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: एनडीए के पास 292 सीटें हैं, जिसमें जेडीयू के पास 12 सीटें हैं। अगर जेडीयू इंडी के साथ जाती है तो एनडीए के पास 280 सीटें होंगी। यानी बहुमत से 8 सीटें ज़्यादा। एनडीए की सरकार बनेगी।
292-12 = 280 (एनडीए बहुमत से 8 ज़्यादा)
तीसरा परिदृश्य: अगर टीडीपी और जेडीयू दोनों एनडीए छोड़ दें ?
टीडीपी की 16 और जेडीयू की 12 सीटें मिलकर 28 का आंकड़ा पहुंचती हैं। अगर एनडीए की कुल 292 सीटों में से टीडीपी और जेडीयू की सीटें घटा दें तो आंकड़ा 264 पर पहुंच जाएगा। यानी बहुमत से 8 सीटें कम। ऐसी स्थिति में एनडीए सरकार बहुमत से दूर रह जाएगी। टीडीपी+जेडीयू यानी 16+12 = 28
अब 292-28= 264 (एनडीए बहुमत से 8 सीटें कम रह जाएगी, लेकिन एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बना रहेगा)
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: पहले और दूसरे परिदृश्य में एनडीए के पास बहुमत है। ऐसी स्थिति में अगर चुनाव पूर्व गठबंधन को बहुमत मिलता है तो राष्ट्रपति एनडीए के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे। गठबंधन के नेता होने के नाते मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: तीसरे परिदृश्य में भले ही एनडीए बहुमत से कम रह जाए, लेकिन अगर वह सबसे बड़ा गठबंधन है तो राष्ट्रपति उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस स्थिति में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 8 सीटों की जरूरत होगी।
BJP INDIA Alliance Election 2024 Result Scenario Explained: इस बार निर्दलीय और कई छोटी पार्टियां, जो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, को कुल 18 सीटें मिली हैं। मोदी इन पार्टियों या उम्मीदवारों को साथ लाकर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं।
क्या भारत सरकार बना सकता है?
पहला परिदृश्यः अगर जेडीयू एनडीए छोड़कर भारत गठबंधन में शामिल हो जाती है, तो
जेडीयू के पास 12 सीटें हैं। अगर वह भारत गठबंधन में शामिल होती है, तो उसका आंकड़ा 246 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद भी वह बहुमत के आंकड़े से 28 सीटें पीछे रहेगी।
234+12= 246 (भारत बहुमत से 28 सीटें कम)
अगर टीडीपी एनडीए छोड़कर भारत गठबंधन में शामिल हो जाती है, तो क्या होगा ?
टीडीपी ने 16 सीटें जीती हैं। अगर वह भारत गठबंधन में शामिल होती है, तो उसका आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद भी भारत बहुमत के आंकड़े से 22 सीटें पीछे रहेगी।
234+16= 250 (भारत बहुमत से 22 सीटें कम)
अगर जेडीयू और टीडीपी दोनों भारत गठबंधन में शामिल हो जाती हैं, तो क्या होगा ?
टीडीपी और जेडीयू दोनों के पास कुल मिलाकर 28 सीटें हैं। अगर ये दोनों इंडी एलायंस में शामिल हो जाते हैं तो आंकड़ा 262 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद भी इंडी एलायंस बहुमत से 10 सीटें पीछे रह जाएगा।
TDP+JDU यानी 16+12 = 28
अब 234+28= 262 (भारत बहुमत से 10 सीटें पीछे है)
अगर जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी (रामविलास) इंडिया एलायंस में शामिल हो जाएं तो क्या होगा?
अगर हम इंडिया एलायंस की सीटों में टीडीपी की 16, जेडीयू की 12 और एलजेपी (रामविलास) की 5 सीटें शामिल कर लें तो इनका आंकड़ा 267 तक पहुंच जाता है, यानी बहुमत से 5 सीटें कम। यानी इन तीनों पार्टियों के शामिल होने के बाद भी इंडी एलायंस बहुमत से पीछे रह जाएगा।
टीडीपी+जेडीयू+एलजेपी (रामविलास) 16+12+5 = 33
अब 234+33 = 267 (भारत बहुमत से 5 सीट पीछे)
चुनाव के नंबर गेम से साफ है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। संवैधानिक रूप से भी मोदी का पलड़ा भारी है।
दरअसल, परंपरा के अनुसार भारत के राष्ट्रपति सबसे बड़े गठबंधन या सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस चुनाव में एनडीए 292 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन है और बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है।
अगर एनडीए के कुछ सहयोगी दल साथ छोड़ देते हैं और भारत गठबंधन बहुमत का दावा करता है, तब भी राष्ट्रपति अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल कर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है। विशेषज्ञों के अनुसार, एक बार सरकार बन जाने के बाद मोदी को बहुमत जुटाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। यानी इस बार भी मोदी के पीएम बनने की प्रबल संभावना है।
आखिर में, एक दुर्लभ परिदृश्य
भारत गठबंधन के पास 234 सीटें हैं। अगर नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एनडीए छोड़कर भारत गठबंधन में शामिल हो जाती है तो संख्या 262 तक पहुंच जाएगी।
इसके अलावा निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियों को मिलाकर 18 सांसद हैं। अगर इनमें से 10 भी भारत गठबंधन में शामिल हो जाते हैं तो वह बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगा और सरकार बना सकता है। हालांकि, यह संभावना सबसे कम है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS