जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में बीजेपी पार्षद जुआ खेलते गिरफ्तार: पुलिस ने जंगल में मारा छापा, जानिए कितना कैश मिला

BJP councilor Sushil Kumar arrested for gambling in Anuppur: एमपी के अनूपपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़ीखार जंगल में जुआ खेल रहे भाजपा पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भालूमाड़ पुलिस की इस कार्रवाई में वार्ड क्रमांक 18 सुंदर नगरी भालूमाड़ के भाजपा पार्षद सुशील कुमार उर्फ ​​चुन्ना (46) और मनोज कुमार (60) को पकड़ा गया।

पुलिस ने मौके से 8040 रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर तीन अन्य जुआरी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।

भालूमाड़ थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पार्षद सुशील कुमार का यह पहला अपराध है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button