छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: BJP ने कहा-जांच से पहले CM की क्लीनचिट क्यों?; कांग्रेस बोली-पार्टी बदलते ही सब सदाचारी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच राजनीतिक हंगामा भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग वाले बयान के बाद अब भाजपा ने निशाना साधा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच पूरी होने से पहले ही CM बघेल क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के काम में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को समर्थन और संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ईडी ने 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं पर ही दर्ज किए हैं, लेकिन पार्टी बदलते ही सब सदाचारी हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के रक्षक बने
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि साल 2020 में इनकम टैक्स विभाग ने राज्य सरकार को जानकारी भेजी थी। इस पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि छापे का विरोध करते हुए राजभवन जाकर आपत्ति जताई। जबकि इस छापे में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार की पोषक के तौर पर उभरी है। भ्रष्टाचारी छत्तीसगढ़ को दीमक की तरह चट कर रहे हैं और मुख्यमंत्री उनके रक्षक बनकर सामने आ रहे हैं। उनका आगे आना अनैतिक है। यह जाहिर हो रहा है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: भिलाई में कांस्टेबल के घर छापा, देर रात तक चली कार्रवाई; IAS से रायपुर में होगी पूछता
कर चोरी करने वाले क्या कांग्रेस को टैक्स दे रहे
अरुण साव ने कहा कि जब इनकम टैक्स विभाग ने कुछ चुनिंदा कारोबारियों के यहां दबिश दी तो मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों को कार्रवाई की धमकी तक दे डाली। इनसे मुख्यमंत्री के कौन से हित जुड़े हैं, उन्हें इस पर प्रकाश डालना चाहिए। क्या कर चोरी करने वाले कांग्रेस को टैक्स दे रहे हैं, इसलिए उनके यहां आयकर का छापा पड़ने से भूपेश बघेल जी को कष्ट होता है। कहा कि, मुख्यमंत्री के सहयोगी मंत्री जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, उन पर कार्रवाई करने की बजाय केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोलते हैं। यह भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का खुला प्रमाण है। 

यह भी पढ़ें… Chhattisgarh ED Raid: IAS के घर मिला 2 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
कांग्रेस बताए अवैध वसूली गैंग का सरदार कौन
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज मंत्री ने आरोप लगाते हुए अपना पंचायत विभाग छोड़ा और राजस्व मंत्री ने कलेक्टर पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने बड़े सट्टे के कारोबार की पुष्टि की। कांग्रेस विधायक ने पुलिस थानों में रेट चार्ट लगाने की बात कही। इन्होंने अपनी सरकार की ही पोल खोली है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इनका समर्थन नहीं किया, आखिर इसकी वजह क्या है? जनता जानना चाहती है कि अवैध वसूली का सरदार कौन है? मुख्यमंत्री बताएं कि वसूली गैंग के सरदार वो नही हैं, तो फिर कौन यह सब करवा रहा है? 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: CM की OSD, अफसरों-व्यापारियों पर छापा, IAS के घर से चार करोड़ नकद सहित दस्तावेज बरामद
छत्तीसगढ़ में भी पार्थ चटर्जी, मोनालिसा
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कोयले की दलाली से लेकर हर तरह की जो दलाली चल रही है, उसका पैसा किसके पास पहुंच रहा है? मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी के यहां लगातार छापे के बावजूद उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना आखिर किस बात का प्रमाण है? पश्चिम बंगाल की तरह छत्तीसगढ़ में भी पार्थ चटर्जी हैं, मोनालिसा है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ है। यहां हम किसी भी कीमत पर इस तरह का गोरख धंधा नहीं होने देंगे। भूपेश बघेल बताएं कि क्या वजह है कि इतने छापों के बावजूद वे अपनी डिप्टी सेक्रेटरी को पद पर बनाए हुए हैं? क्या उसके माध्यम से ही यह सारा खेल चल रहा है? 

 यह भी पढ़ें… Chhattisgarh में ED रेड: CM भूपेश बोले-BJP सीधे नहीं लड़ पा रही, इसलिए एजेंसियों का सहारा ले रही, ये फिर आएंगी
केंद्रीय एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग, इतिहास में कभी नहीं
वहीं कांग्रेस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा है कि ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा के अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रहे हैं। देश में जब से मोदी सरकार बनी है, केंद्रीय एजेंसियों का मनमाने दुरूपयोग कर रही है। राजनैतिक विरोधियों को दबाने और भाजपा के राजनैतिक हितों को साधने के लिए एजेंसियो के दुरूपयोग का ऐसा उदारण इतिहास में देखने को नहीं मिला है। जब विपक्षी दल के नेताओं के यहां या विपक्षी सरकार को परेशान करने की नीयत से एजेंसियों छापा मारती है तो भाजपा के नेता बेशर्मीपूर्वक इनके प्रवक्ता की भांति समर्थन में बयानबाजी करते हैं। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: पूर्व CM रमन सिंह ने कहा-बार-बार बोल रहा हूं, भूपेश बघेल ATM हैं सोनिया गांधी के
भाजपा सरकार के 8 साल में ईडी ने दर्ज किए 5310 केस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद ईडी में कुल 5422 केस दर्ज हुए हैं। इनमे से 5310 केस भाजपा की मोदी सरकार के दौरान 8 साल में दर्ज किए गए हैं। उसके पहले ईडी ने सिर्फ 112 केस दर्ज किया था। इनमें से 95 प्रतिशत विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें एक भी भाजपा नेता के यहां ईडी ने न कभी छापा मारा और न ही कोई केस दर्ज किया है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2014 में केंद्र में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रमुख विपक्षी नेताओं को घेरने के लिए जांच एजेंसियों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया। 
 

विस्तार

छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच राजनीतिक हंगामा भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग वाले बयान के बाद अब भाजपा ने निशाना साधा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच पूरी होने से पहले ही CM बघेल क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के काम में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को समर्थन और संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ईडी ने 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं पर ही दर्ज किए हैं, लेकिन पार्टी बदलते ही सब सदाचारी हो जाते हैं।

Source link

Show More
Back to top button