BJP का 42वाँ स्थापना दिवस आज: इस खास टोपी को पहने नजर आएंगे नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबदरस्त उत्साह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने स्थापना दिवस को खास ढंग से मनाने जा रही है. इस मौके पर आज पार्टी के सभी सांसद कमल के फूल वाली खास भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचेंगे. इस टोपी को 11 मार्च को गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहना था. इसे गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने तैयार कराया है.
दिल्ली के आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) की तरफ से सभी सासंदों को कहा गया था कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर वह इस खास टोपी को पहनकर आना है.
आज सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापना दिवस पर वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के सभी सांसद, पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ PM का भाषण सुनेंगे. इस दौरान सभी भगवा टोपी पहने रहेंगे और बाद में संसद सत्र में भी इन टोपियों को पहनकर जाएंगे.
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के मुताबिक भगवा रंग की यह टोपी पहले से ही भाजपा की है, लेकिन उन्होंने पेशेवर छात्रों की मदद से इसे फिर से बनवाया. इसमें दोनों तरफ BJP लिखा है और कमल का फूल भी अंकित है.
गौरतलब है कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भगवा रंग की यह टोपी पहनी थी. प्रधानमंत्री द्वारा इस टोपी को पहने जाने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच इसकी मांग जबदरस्त बढ़ी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001