गिरीश जगत, गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की बिंद्रानवगढ सीट को इस बार भी कांग्रेस के लिए फतह कर पाना टेढ़ी खीर है. कांग्रेसी बिंद्रानवागढ़ को फतह करने एड़ी चोटी एक कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी गोवर्धन मांझी जनक लाल के रास्ते पर रोड़ा बनकर उभर रहे हैं। उनके साथ उमड़ता जन सैलाब और धुंआधार चुनावी प्रचार से कांग्रेस के सियासी समीकरण गोते खा रहे हैं. गांव गांव गली गली अभेद किला को बचाने समर्थकों और पब्लिक का हुजूम उमड़ रहा है. लग रहा है किसानों को एकमुश्त 3100 देने का वादा अब बीजेपी के लिए संजीवनी है. सियासी जादू काम कर रहा है. कांग्रेस के लिए इस बार भी बिंद्रानवगढ़ जितना रेगिस्तान में पानी ढूढना के समान है.
क्या है बिंद्रानवागढ का चुनावी माहौल ?
दरअसल, गोवर्धन मांझी की प्रचार रैली में उमड़ रहा ग्रामीणों का हुजूम कांग्रेस के गले में फांस बन गई है. राजनीतिक पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र पर बाहरी और स्थानीय का मुद्दा भारी. गोवर्धन मांझी का कहना है कि भाजपा की सरकार किसान के साथ साथ महिला, मजदूर युवा और कारोबार को भी आगे बढ़ाएगी।
गांव गांव में जोरदार स्वागत
छुरा, मैनपुर मंडल में धुआं धार प्रचार के बाद भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी देवभोग मंडल के बरबहाली, नवागांव, चिचिया, दासोपारा, गहनामुड़ा, माहुलकोट,गिरशुल, बाड़ीगांव में प्रचार के लिए पहूंचे. जहां उन्हें व्यापक जन समर्थन मिला।गांव में बाजे गाजे के साथ स्वागत में सभी वर्ग के लोग जुटे रहे। गोवर्धन मांझी भाजपा के चुनावी घोषणा को लेकर ग्रामीणों को बता रहे हैं कि भाजपा की सरकार किसान के साथ साथ युवा, बेरोजगार, मितानिन और माताओं के लिए भी योजना लेकर आई है।
किसानों को एक मुश्त भुगतान
मांझी ने कहा कि कांग्रेस की तरह किश्तों में नहीं, बल्कि एक मुश्त किसानों को प्रति एकड़ में हुए धान की पैदावारी का पंचायत में काउंटर लगाकर भुगतान होगा। तेंदूपत्ता संग्रहण दर और बोनस की राशि भी कांग्रेस से बेहतर देंगे। मांझी बोले 5500 प्रति मानक बोरा के दर पर तेंदूपत्ता के संग्राहको को भुगतान किया जाएगा। फड़ मुंसियों को 25000 वार्षिक मानदेय। 5 लाख परिवार को वन अधिकार पट्टे का वितरण, महुआ खरीदी नीति के आलावा संग्राहक परिवार के लिए बोनस और अन्य प्रोत्साहन सरकार देगी।
महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगी
माता बहनों के लिए भाजपा महतारी वंदन योजना लेकर आ रही है। प्रत्येक विवाहित माता बहनों को प्रति माह 1000 रुपए देंगे। बीजेपी गरीब परिवार के महिलाओ को 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है।
स्थानीयता का मुद्दा भारी
बिंद्रानवागढ़ में कांग्रेस से जनक ध्रुव प्रत्याशी है. 2013 के चुनाव में भाजपा के इसी प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने जनक को 31 हजार मतों से हराया था। एक बार फिर दोनों आमने सामने हैं। जनक ध्रुव को बलौदाबाजार जिले का मूल निवासी बताया जाता है, लेकिन पिछले 10 साल से क्षेत्र में सक्रिय रहने के कारण एक बार फिर कांग्रेस ने जनक पर भरोसा जताया है।
प्रचार में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही
दोनों पार्टी के जन घोषणा पत्र सार्वजनिक हो चुके हैं। कमों बेस दोनों की योजनाएं जनता को फायदा दिलाएगी, लेकिन इन सब के बीच इस सीट पर एक बाहरी भीतरी का भी मुद्दा छाया हुआ है। गोवर्धन मांझी के साथ प्रचार में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है ।
संसदीय सचिव रहते कराया था विकास कार्य
2013 में जनक ध्रुव को रिकॉर्ड मतों से हराने के बाद गोवर्धन मांझी को भाजपा सरकार में संसदीय सचिव का ओहदा मिल गया। गोवर्धन मांझी ने काम के एवज में कमीशन की परिपाटी को दर किनार कर 150 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्य कराए।
इलाके में कई विकास कार्य किए
पुल, सड़क, स्कूल भवन, पंचायतों में सी सी सड़क समेत, बिजली की समस्या से जूझ रहे इलाके में 132 केवि उपकेंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालाकि योजना का शुभारंभ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ। तेल नदी के सेनमूडा घाट हो या गोहरापदर पीठा पारा मार्ग पर हाई लेवल बृज निर्माण की मंजूरी गोवर्धन मांझी के कार्यकाल में मिला था।काम और बेहतर प्रशासनिक कार्य क्षमता के कारण आज गोवर्धन मांझी के साथ लोगों का हुजूम स्वयं जुड़ रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS