छत्तीसगढ़स्लाइडर

अप्रेंटिस के प्रदर्शन से 400 टन कोयला का डिलीवरी आर्डर स्र्का, प्रदर्शनकारियों पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर। अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के एसईसीएल मुख्यालय गेट के सामने जारी प्रदर्शन से 65 खदानों का कामकाज प्रभावित हुआ है। इससे 400 टन कोयला का डिलीवरी आर्डर नहीं हो सका। लिहाजा नान पावर कंपनियों को कोयला सप्लाई ठप रही। इसके अलावा अन्य कार्याें का वर्क आर्डर, कांट्रेक्ट रिन्यू का आखिरी डेट का रिन्यू स्र्क गया।

सामान खरीदारी करने के लिए वर्क आर्डर नहीं हुआ। गुस्र्वार को सरकंडा पुलिस ने एसईसीएल गेट में नारेबाजी कर आवागमन रोकने पर आपरेंटिस संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों के खिलाफ रास्ता रोकने और अव्यवस्था उत्पन्न करने पर धारा 341 और धारा 143 के तहत जुर्म दर्ज किया।

कंपनी मुख्यालय से एसईसीएल की खदानों के संचालन के लिए हर दिन जरूरी आदेश जारी किए जा जाते हैं। वहीं, पिछले दो दिनों से अप्रेंटिस के प्रदर्शन से कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं। 13 अगस्त की रात अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के नेता ऋषि पटेल आंदोलन के लिए बिलासपुर पहुंच चुके थे। युवा छात्रों से फार्म-बी भरवाया गया। साथ ही सहयोग राशि भी ली गई है। ऋषि पटेल ने स्वीकार भी किया है कि यह उन्होंने अपनी मर्जी से किया है, ऐसा करने के लिए उन्हें एसईसीएल ने नहीं कहा है।

एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पिछले लगभग ढाई महीने में पांच बार पूर्व आइटीआइ अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं से बात की गई है। इसके अंतर्गत बीते पांच अगस्त को सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा ने स्वयं प्रतिनिधि दल से बात की थी। वहीं, आइटीआइ प्रशिक्षुओं को नियमित करने संबंधी मांग से जुड़े प्रकरण की सुनवाई डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) रायपुर में चल रही है। ऐसे में सुनवाई लंबित रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाना अवैधानिक है।

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी भी कर चुके हैं स्पष्ट

हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान कोयला मंत्री भारत सरकार माननीय प्रल्हाद जोशी ने स्पष्ट कर दिया था कि ट्रेड अप्रेंटिस का नियमितीकरण नहीं किया जा सकता है। अप्रेंटिस एक्ट 1961(यथा संशोधित 2014) में अप्रेंटिस प्राप्त प्रशिक्षुओं को नियमित करने का कोई प्रविधान नहीं है। पूरे देश में सार्वजनिक उपक्रम इस प्रकार के अप्रेंटिस के प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हैं.

इस संबंध में भारत सरकार के नियम स्पष्ट हैं। एसईसीएल में अप्रेंटिस कर चुके छात्रों के यथा लागू सभी देयताओं का भुगतान कर दिया गया है। सीएमडी एसईसीएल से बैठक के पूर्व, अप्रेंटिस छात्र संघ, निदेशक तकनीकी संचालन-सह-कार्मिक के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। नगर विधायक बिलासपुर भी एक बैठक में उपस्थित रहे हैं।

Source link

Show More
Back to top button