
Publish Date: | Tue, 11 Oct 2022 11:27 PM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट(एसीसीयू) की टीम ने पचपेड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे जुआ खिला रहे ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से खड़खड़िया और पांच हजार 550 स्र्पये नकद जब्त किए गए। वहीं, एक आरोपित के कब्जे से देसी, अंग्रजी और महुआ शराब जब्त की गई। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Video: बिलासपुर में सड़क किनारे चल रहा था जुआ, एंटी क्राइम यूनिट ने पकड़ाhttps://t.co/BPHtPCDOlY#Bilaspur #Chhattisgarh #CGnews pic.twitter.com/FKxqcnTs20
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 11, 2022
एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि पचपेड़ी क्षेत्र के सोन लोहर्सी गांव में सड़क किनारे खड़खड़िया पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर एसीसीयू के जवानों ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान कई लोग जुए पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने जुआ खेलवा रहे गांव के धनंजय साहू(50) को पकड़ लिया। उसके कब्जे से खड़खड़िया और नकद पांच हजार 550 स्र्पये जब्त किए गए। इसी बीच लोगों ने जवानों को बताया कि गांव का कैलाश साहू(35) अवैध शराब की बिक्री करता है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर देसी, अंग्रेजी गोवा और महुआ शराब जब्त किया। दोनों आरोपित को जवानों ने कार्रवाई के लिए लिए पचपेड़ी पुलिस के हवाले किया है।
मौके पर पहुंचे जवानों ने पहले बनाया वीडियो
जुआ की सूचना पर एसीसीयू के जवान सोन लोहर्सी पहुंचे। इस दौरान आरोपित धनंजय सड़क किनारे बैठकर खड़खड़िया से लोगों को जुआ खेलवा रहा था। जवानों ने पहले उसका वीडियो बनाया। इसमें लोग जुए पर दांव लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को जैसे ही पता चला पुलिस के जवान वहां पर मौजूद है वे भागने लगे। पुलिस ने जुआ खेला रहे धनंजय को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय से अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलवा रहा था। उसके कब्जे से नकदी रकम भी जब्त की गई है। वहीं, आरोपित कैलाश गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी थी। लेकिन वह पचपेड़ी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।
Posted By: Abrak Akrosh