Bilaspur Trains Ganja Smuggling; GRP Police Constable Dismissed: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेनों में गांजा तस्करी के मामले में जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट के चार कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया गया है। डीजीपी की एटीएस टीम ने 250 ट्रेनों में रेकी करने के बाद चारों को पकड़ा।
अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में जेल में बंद कांस्टेबल मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन पर कार्रवाई की गई है। ये गांजा तस्करों से सांठगांठ कर अवैध कारोबार करने लगे थे।
जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों समेत 45 बैंक खातों की जांच में करीब 15 करोड़ रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। इसमें जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की आशंका है। हालांकि जांच में इनके नाम उजागर नहीं हुए हैं।
दरअसल जीआरपी के चारों कांस्टेबल एसपी की एंटी क्राइम यूनिट में थे, जिन्हें ट्रेनों में गांजा, नशीली गोलियां, शराब तस्करी और अवैध हथियार ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई थी। चारों को अफसरों से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की छूट थी।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी रायगढ़ से लेकर रायपुर और राजनांदगांव तक जांच करते थे। आरक्षकों को भी टीआई की जगह सीधे वरिष्ठ अफसरों को रिपोर्ट करने की छूट थी। इसका फायदा उठाकर ये सभी गांजा तस्करों से धंधा कर रहे थे।
बैंक खातों और संपत्ति की जांच चल रही
रैकेट पर कार्रवाई नहीं सूत्रों का कहना है कि इस रैकेट में पुलिसकर्मियों के साथ कई सफेदपोश नाम भी शामिल हैं। जांच में दावा किया गया था कि उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा और इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी होगी।लेकिन, अब तक आरक्षकों के अलावा किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है।
250 ट्रेनों की रेकी के बाद पकड़े गए
मामले में शिकायत के बाद डीजीपी की एटीएस टीम ने 250 ट्रेनों की रेकी कर चारों को पकड़ा। 23 अक्टूबर को बिलासपुर जीआरपी में 10-10 किलो गांजा के दो मामले दर्ज किए गए थे। एटीएस ने जब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो चारों आरक्षकों के नाम प्रकाश में आए।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिलासपुर साइबर सेल की टीम ने 27 अक्टूबर की देर रात सिरगिट्टी से इन्हें पकड़ा। रायपुर रेलवे डीएसपी ने मामले की विभागीय जांच की जिसमें बताया गया कि जब्त गांजा योगेश सोंधिया और श्यामधर के माध्यम से बेचा गया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS