छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल में शिक्षक अनुपस्थिति थमाया गया कारण बताओ नोटिस

बिलासपुर(नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर राहुल देव ने मुंगेली विकासखंड के नवागांव घुठिया में कृत्रिम गर्भधान उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक , उपस्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने मवेशियों के टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भधान आदि की जानकारी ली और केंद्र में दवा के स्टाक को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां दर्ज बच्चों की संख्या, कुपोषित बच्चे और बच्चों को प्रतिदिन दी जाने वाली पोषण आहार आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के हिसाब से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।

इसके बाद कलेक्टर देव ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी और बेझिझक गिनती और पहाड़ा सुनाने वाले कक्षा दूसरी के बच्चों को बिस्किट का पैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही वहां उपस्थित अन्य स्कूली बच्चों को भ्ाी नियमित स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। वहीं एक बच्चे द्वारा जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे वहां से स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण अन्य स्कूल में दाखिला नहीं होने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने इसे गंभ्ाीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्चे को नजदीकी स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड19 प्रिकाशन डोज के लिए शेष बचे लोगों को प्रोत्साहित कर शत-प्रतित टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कोविड टीकाकरण एक सुरक्षित उपाय है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की भी जानकारी ली और संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां संधारित पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा कर राशन, पेंशन, पेयजल, बिजली, मनरेगा अंतर्गत कार्य व मजदूरी भुगतान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतरण राश्ाि आदि की जानकारी प्राप्त की और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली अमित कुमार सहित संबंधित विभ्ााग के अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Yogeshwar Sharma

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button