छत्तीसगढ़स्लाइडर

पीडब्ल्यूडी सचिव ने कहा- दिसंबर तक बिलासपुर की सड़कों को करें दुरुस्त

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। विभाग के आलावा अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान दिसंबर तक हर हाल में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बिलासपुर व सरगुजा संभाग की बदहाल सड़कों को लेकर नईदुनिया लगातार अभियान चला रहा है। अभियान का ही असर है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के सचिव शहर पहुंचे व अफसरों की मीटिंग लेकर सड़कों की जानकारी जुटाई।

बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग के अलावा प्रदेशभर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। वर्षाऋतु के दौरान लोगों को खराब सड़क के बीच आना जाना करना पड़ा। शहर व ग्रामीण दोनों ही जगहों की सड़कें बेहद खराब हंै। इसके चलते ग्रामीणों को परिवहन सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। निजी बस आपरेटरों ने बस संचालन से हाथ खींच लिया है। बिलासपुर शहर की सड़कें भी बेहद खराब है। लोक निर्माण विभाग के अलावा नगर निगम अपने हिस्से की सड़क को भी दुरुस्त नहीं कर पा रहा है। अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम और अमृत मिशन के अव्यवस्थित काम के कारण भी लोगांे को परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्षाऋतु में खराब सड़कों के बीच आवाजाही होते रही। यह सिलसिला आज भी चल रहा है। सड़कों पर बने जानलेवा गड्डो के कारण लोगों की जान सांसत में है।

सड़कों को दुरुस्त करने हाई कोर्ट में याचिका

शहर की बदहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर अधिवक्ता हिमांक सलूजा ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट को जानकारी दी गई कि प्रदेशभर की सड़कों की हालत इससे भी बदतर है। तब कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक अन्य जनहित दायर की गई है। दोनों याचिकाओं की एकसाथ सुनवाई चल रही है।

सचिव परदेशी ने जाना हाल

सड़कों के सुधार काम की प्रगति की समीक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मंगलवार को सीई कार्यालय में अफसरों की बैठक ली। इसमें लोक निर्माण विभाग के ईएनसी केके पिपरी, सीई कोरम सहित संभाग के सभी जिलों से आए अधीक्षण अभियंता और ईई शामिल हुए। परदेशी ने सड़क सुधार के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए दिसंबर तक मरम्मत कार्य पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा अब थम चुकी है। अत्यधिक वर्षा से सड़कें खराब हुई हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। समय सीमा में प्रत्येक चरण के काम पूर्ण करने की बात कही।

सीएम लेंगे जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर जिले में आने वाले दिनों में प्रवास होना है। प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों से कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शहरवासियों व ग्रामीणों से फीडबैक भी लेंगे। इस दौरान सड़कों की स्थिति की जानकारी भी लेंगे।

Posted By: Abrak Akrosh

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button