Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में विवाहेतर संबंध का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर का अपने पति के दोस्त, रियल एस्टेट कारोबारी और जिम संचालक से अफेयर था।
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में महिला के मायके वालों ने उसके पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लेकिन, पुलिस का दावा है कि उन्हें डॉक्टर पति के खिलाफ सबूत नहीं मिले, इसलिए उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
11 मार्च को माता-पिता के घर में फांसी लगाई
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: दरअसल, जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर रहीं डॉ. पूजा चौरसिया (31) ने 11 मार्च को तिफरा के बाबाजी कॉलोनी स्थित अपने मायके में फांसी लगा ली थी। पति डॉ. अनिकेत कौशिक (35) और रियल एस्टेट कारोबारी दोस्त सूरज पांडे ने उसे फंदे से उतारा और निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
5 साल पहले हुई थी लव मैरिज
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: पूजा के पति डॉ. अनिकेत भी जिला अस्पताल में तैनात हैं। 2018 में अनिकेत की पूजा से दोस्ती हुई। इसके बाद अगले साल 2019 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। फिर बाद में परिवार की मर्जी से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। इसके बाद पति-पत्नी शहर के अशोक नगर में रहने लगे।
परिजनों ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: पूजा की मां भी स्वास्थ्य विभाग में हैं, भाई अमेरिका में रहता है। इसलिए माता-पिता अमेरिका चले गये. वापस लौटने के बाद उन्होंने पूजा के पति डॉ. अनिकेत पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. घटना के बाद उन्होंने अपनी बेटी की मौत के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
अब पुलिस ने दोस्त को ही आरोपी बना लिया
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि जांच में पता चला कि डॉ. पूजा की दोस्ती रघु विहार कॉलोनी सरकंडा निवासी सूरज पांडे (29) से थी। वह उनके पति का दोस्त है और एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन भी है। इन दोनों के बीच अफेयर था.
Bilaspur Female Doctor Suicide Reason Update Husband And His Friend Love Triangle: जांच में पता चला कि सूरज पूजा के साथ मारपीट भी करता था। इसी बीच उसने पूजा से बात करना बंद कर दिया। यह बात पूजा को नागवार गुजरी और उसने आत्महत्या कर ली. जांच के बाद पुलिस ने सूरज पांडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS