
Publish Date: | Wed, 12 Oct 2022 04:59 PM (IST)
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने सिरगिSी के दो वार्डों को पाइप लाइन विस्तार और सीसी रोड की सौगात दी है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 में पाइपलाइन विस्तार का भूमिपूजन किया। यहां पर सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। आसपास हैंडपंप और बोर नहीं होने की वजह से करीब 100 परिवारों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इन परिवारों ने पार्षद सूरज मरकाम के जरिए मेयर यादव से पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की थी। पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मेयर ने साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में पाइप लाइन विस्तार की स्वीकृति कराई थी, जिसका भूमिपूजन मंगलवार को किया गया। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 11 में करीब 200 मीटर सड़क कच्ची है, जिसमें बरसात होने पर पानी भर जाता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। पार्षद रवि साहू ने जनता की इस परेशानी से मेयर को अवगत कराया था। इसे संज्ञान में लेते हुए महापौर श्री यादव ने अपनी निधि से सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में बिल्हा के छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला आदि मौजूद थ्ो।
महापौर यादव ने 35 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का किया वितरण
महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने जोन क्रमांक 8 के कार्यालय में आयोजित समारोह में 35 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड और दो परिवारों को राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार प्रदेश के गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है। सरकार राशन, पेंशन से लेकर घर बनाने के लिए भी राशि दे रही है। उन्होंने हितग्राहियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब राशन और पेंशन के लिए कोई भी समस्या आती है तो हितग्राही उनसे सीध्ो संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल, पार्षद महेंद्र नेताम, सीमा घृतेश व जोन कमिश्नर सती यादव आदि मौजूद रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma