खेलछत्तीसगढ़स्लाइडर

मुंबई इंडियंस में दिखेगा ‘छत्तीसगढ़ का परिवेश’: प्रदेश के लिए गौरव का क्षण, बिलासपुर के क्रिकेटर परिवेश धर को फाइनल ट्रायल के लिए बुलावा

छत्तीसगढ़ और बिलासपुर क्रिकेट संघ ने जताई सलेक्शन की उम्मीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ और बिलासपुर के लिए खुशी का मौका है. मुंबई इंडियंस टीम में फाइनल ट्रायल के लिए बिलासपुर के क्रिकेटर परिवेश धर को बुलावा आया है. पहले दौर का ट्रायल क्लीयर करने के बाद अब क्रिकेटर परिवेश धर को 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल देना है.

परिवेश धर का फाइनल ट्रायल में चयन होने पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, अनुराग वाजपेयी, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आशीष शुक्ला, सहित पदाधिकारियों ने इसे बिलासपुर के लिए गौरव का क्षण बताया है. साथ ही उन्होंने परिवेश धर को मुंबई इंडियंस टीम में सलेक्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.

रणजी टी-20 खेल चुके हैं परिवेश

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि परिवेश धर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे एक बेहतर बल्लेबाज के साथ ही अच्छे बॉलर भी हैं. परिवेश फिलहाल छत्तीसगढ़ टीम से अंडर 25 में खेल रहे हैं. परिेवेश सय्यद मुश्ताक अली रणजी टी-20 में भी खेल चुके हैं. 29 और 30 नवंबर को परिवेश धर के साथ ही शुभम सिंह को मुंबई इंडियंस टीम में ट्रायल के लिए बुलाया गया था. उस पारी में शुभम और परिवेश दोनों ने ट्रायल दिया था.

बड़ी खबर: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, जानिए कितने लाख का लगा चूना ?

चयन होने की उम्मीद

पहले राउंड में मिली सफलता के बाद अब परिवेश धर को फाइनल ट्रायल के लिए बुलाया गया है. अब परिवेश कल अपना फाइनल ट्रायल देने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर क्रिकेट संघ ने मुंबई इंडियंस के फाइनल ट्रायल में उनका चयन होने की उम्मीद जताई है.

परिवार के लिए गौरव का क्षण

बता दें कि बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के होनहार युवक परिवेश धर के पिता पल्लव धर भाजपा नेता हैं. तोरवा क्षेत्र से पार्षद रह चुके पल्लव धर सामाजिक कार्यकर्ता हैं और भाजपा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. भाजपा संगठन में वे मंडल पदाधिकारी भी रह चुके हैं. परिवेश धर का चयन होने पर पिता सहित परिजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे गर्व का क्षण बताया है.

Show More
Back to top button