छत्तीसगढ़स्लाइडर

Railway News: त्योहारी सीजन में भी समय पर नहीं चल रहीं ट्रेनें, जानिए कौन सी ट्रेनें हो रहीं लेट

बिलासपुर। अभी नवरात्र पर्व चल रहा है। इसके बाद दशहरा, दीपावली व छठ पर्व आएगा। त्योहारी सीजन में भी रेलवे ट्रेनों को समय पर नहीं चला पा रही है। शनिवार को हावड़ा- मुंबई मेल, हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, एलटीटी – शालीमार जैसी प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों विलंब पहुंची।

इसी तरह इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस और इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी हमेशा की तरह डेढ़ से पांच घंटे देरी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

यात्रियों को इसके कारण परेशानी हुई और नाराज भी दिखे, क्योंकि ट्रेनों के रद होने से पहले परेशान थे अब जब उम्मीद जताई रही थी की यात्रा के दौरान किसी तरह परेशानी नहीं आएगी, तो रेलवे ट्रेनों को विलंब से चलाने लगी है।

रायगढ़- झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच चौथी लाइन को ईब स्टेशन से जोड़ने के लिए रेलवे ने 66 ट्रेनें रद कर दी थी।

शुक्रवार से ये ट्रेनें पटरी पर आ गईं है। हालांकि यात्री इस बात को लेकर चिंतित थे की कहीं दोबारा कोई नए कार्यों का हवाला देते हुए रेलवे ट्रेन रद न कर दें।

पर ऐसा हुआ नहीं। हालांकि इसे विरोध का ही असर पर माना जा सकता है। इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से यात्रियों को राहत मिली है। पर एक नई दिक्कत शनिवार को झेलनी पड़ी।

अधिकांश चलने वाली ट्रेनें विलंब से पहुंची। इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का भारी जद्दोजहद करनी पड़ी सुबह सात बजे बिलासपुर पहुंचने वाली मेल एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे पहुंची। इसी तरह सुबह नौ बजे की आजाद हिंद एक्सप्रेस सुबह 11:45 बजे रेलवे स्टेशन में आई।

इन दोनों ट्रेनों में हमेशा भीड़ रहती है। इसमें एक भी बर्थ खाली नहीं मिलते। यात्री पहले से इसकी बुकिंग करा लिए रहते हैं। जब ये ट्रेन स्टेशन पहुंचने वाली होती तो प्लेटफार्म का नजारा कुछ अलग ही रहता है।

लेकिन विलंब के कारण यात्री परेशान नजर आए। इसके अलावा रायगढ़- गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे पहुंची। रात तीन बजे आने वाली एलएटी- शालीमार एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे और शिवनाथ एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे बिलासपुर में पहुंची। इसके पहुंचने का समय सुबह सात बजे हैं। इसी तरह इंटरसिटी एक्सप्रेस में विलंब से पहुंची।Source link

Show More
Back to top button