Bilaspur Bikaner Express Train Fire: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, लोगों ने कोच के कांच फोड़े, जानिए कैसे बची जान ?

Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) में रविवार शाम को उज्जैन के पास तराना में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जेनरेटर कोच) में लगी। धुआं उठने से अफरातफरी मच गई।
Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: आग लगने के बाद की घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कोच के शीशे तोड़कर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: हालांकि कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग बुझा दी गई है। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
जब आग लगी, तब ट्रेन कालीसिंध नदी के पुल पर थी
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि ट्रेन में आग उस समय लगी, जब वह कालीसिंध नदी के पुल पर थी।
Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: इस दौरान रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर पानी व अन्य साधनों से पावर कोच में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी
Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के पावर कोच में आग लग गई। ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोका गया।
Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident Video Update: आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच बुलाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने बताया- कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS