

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक को अंबिकापुर रेफर किया गया है। तीनों युवक शंकरगढ़ ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी में हुआ है।
आमने-सामने हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर से राजपुर की ओर जा रहा पेट्रोल टैंकर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है। बाइक सवार शाम करीब 6 बजे नेशनल हाईवे-343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग पर पहुंचे थे, तभी टैंकर से जा भिड़े। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया।
एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
पुलिस वाहन से ही दोनों युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही एक अन्य युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को युवकों के पास से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि तीनों शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पटासी के निवासी थे। पुलिस ने युवकों की पहचान के लिए उनकी फोटो स्थानीय थाने में भेजी है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
शंकरगढ़ थाने से भी युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, लेकिन देर रात तक वे मौके पर नहीं पहुंच सके थे। घायल युवक की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने बताया कि युवक नई बाइक पर सवार थे, जिसमें नंबर भी नहीं है। यह भी संभव है कि बाइक धनतेरस पर ही ली गई थी। बाइक के साथ टैंकर की रफ्तार भी तेज थी, जिसके कारण दोनों वाहनों में टक्कर हुई।