छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jagdalpur: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शिनाख्त नहीं, रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर हादसा

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है। हादसा सिटी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर आसना चौके पास गुरुवार दोपहर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। बाइक सवार आसना चौक की ओर जा रहा था, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। बाइक सवार युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

पुलिस ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर युवक के परिजनों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। परिजनों का पता लगने और उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल हादसे को लेकर जांच कर रहे हैं। 

Source link

Show More
Back to top button