छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jagdalpur: बाइक सहित पुल से नीचे गिरकर युवक की मौत, देर रात पत्नी से मिलने के लिए निकला था

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जदगलपुर में रविवार रात पुल से नीचे गिरकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए जा रहा था। हादसे का पता अगले दिन सोमवार सुबह ग्रामीणों को चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसा परपा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, कलेपाल तेली मारेंगा निवासी सुरेंद्र बघेल (30) फैंसी आइटम बेचने का काम करता था। उसकी शादी हारापुर निवासी युवती से हुई थी और दो बच्चे हैं। इन दिनों सुरेंद्र की पत्नी मायके गई हुई है। उससे मिलने के लिए सुरेंद्र रविवार रात बाइक से गांव जाने निकला था। अभी वह मारेंगा के पास पुल पर पहुंचा था कि बाइक सहित नीचे जा गिरा। 

हादसे में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने सुरेंद्र का शव पुल से नीचे देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि पुल पर अंधेरा होने के कारण सुरेंद्र रास्ता नहीं समझ सका होगा और अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। जहां गंभीर चोट लगने और उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। 

Source link

Show More
Back to top button