चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक युवराज देशमुख की मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के तहत ठाकुर टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक युवराज देशमुख की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दुर्ग से राजनांदगांव आते समय हुआ। उपनिरीक्षक दुर्ग से राजनांदगांव आ रहे थे इस दौरान खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई जहां लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि कल 4 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे के करीब स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक युवराज देशमुख कुछ काम से राजनांदगांव आ रहे थे इसी दौरान ठाकुर टोला के पास एक खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर में गंभीर चोट आई । आसपास के लोगों की मदद से उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।